Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें भूख से मरा 8 साल का बच्चा, मध्य प्रदेश का परिवार 3...

भूख से मरा 8 साल का बच्चा, मध्य प्रदेश का परिवार 3 दिन से भूखा था




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मध्य प्रदेश के बड़वानी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 8 साल के बच्चे की इसलिए मौत हो गई क्योंकि उसने पिछले तीन दिनों से अन्न का एक भी दाना नहीं खाया था. जबकि उसके परिवार के 5 सदस्य गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती हैं. पूरे परिवार ने पिछले कई दिनों से खाना नहीं खाया था. जिसके चलते सभी की तबीयत खराब हुई.

इस परिवार में कुल 6 सदस्य थे, जिनमें से 8 साल के एक बच्चा भूख नहीं सह पाया और अंत में उसने दम तोड़ दिया. परिवार के बाकी 5 लोगों को डायरिया की शिकायत है. उनकी हालत काफी गंभीर है. फिलहाल डॉक्टर उन्हें लिक्विड डाइट दे रहे हैं.

नहीं मिल रहा था सरकारी योजना का लाभ

इस मामले के सामने आने के बाद इलाके की एसडीएम भी मौके पर पहुंची और हॉस्पिटल में भर्ती परिवार वालों से बातचीत की. इस परिवार के एक रिश्तेदार ने बताया कि ये सभी लोग मजदूरी करके अपना गुजर बसर करते थे. लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक इन्हें किसी भी योजना से नहीं जोड़ा गया है. अभी तक इनका राशन कार्ड तक नहीं बना है. इन सभी लोगों ने कई दिनों से खाना नहीं खाया है. इनके पास खाने का कोई इंतजाम नहीं है.

एसडीएम ने हॉस्पिटल का दौरा करने के बाद और परिवार से मुलाकात के बाद कहा,फिलहाल यही लग रहा है कि परिवार ने कई दिनों से खाना नहीं खाया है. अगर कुछ खाया भी है तो डायरिया के चलते पच नहीं पाया. इसी के चलते ये लोग काफी कमजोर हो चुके हैं. हमारा फील्ड स्टाफ इस मामले की जांच में जुट गया है. अगर जांच में निकलता है कि इन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा था, तो कार्रवाई की जाएगी.

हॉस्पिटल के डॉक्टर का कहना है कि परिवार के सभी सदस्यों में डी-हाईड्रेशन के लक्षण मिले हैं. ये सभी लोग गंभीर हालत में उल्टी दस्त की शिकायत लेकर आए थे.