Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें योगी ने किस औरत के साथ फोटो लगाकर डिलीट कर दी?

योगी ने किस औरत के साथ फोटो लगाकर डिलीट कर दी?




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. बनारस आए. रविवार 29 सितम्बर को. काशी विश्वनाथ मंदिर में विस्तारीकरण का कार्य हो रहा है. विस्तारीकरण में खोला गया एक अस्पताल. योगी आदित्यनाथ ने फीता काट दिया. फीता कटाई की तस्वीरें मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर दीं. लेकिन कुछ ही देर में ये ट्वीट डिलीट कर दिया गया.

वही ट्वीट जो डिलीट हो गया.

क्या था इस ट्वीट में? इस ट्वीट में थीं नीरा राडिया. और नीरा राडिया की कंपनी नयति हेल्थ केयर द्वारा बनाए गए मोबाइल अस्पताल का उदघाटन करने आए थे योगी. तस्वीर में राडिया और योगी साथ थे. यही तस्वीर ट्वीट हुई और यही तस्वीर डिलीट हुई.

थोड़ी देर बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने फिर से ट्वीट किया. इस बार योगी और नीरा की तस्वीरें साथ नहीं थीं. अस्पताल की तस्वीरें भर थीं.

मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath ने नयति हेल्थ केयर द्वारा संचालित (मोबाइल अस्पताल) श्री काशी विश्वनाथ आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं भी दीं।

कौन नीरा राडिया?

कॉर्पोरेट से जुडी रहीं. राजनीतिक लाबीस्ट. मतलब बड़े-बड़े नेताओं के बीच बातचीत कराना. राडिया का भी लम्बे समय तक यही काम रहा. 2016 में हेल्थ सेक्टर में उतर गयीं. अपनी नयी कंपनी नयति हेल्थ केयर के नाम से. और यूपी में ऐसे छोटे-बड़े अस्पतालों की चेन खोल रही हैं.

नीरा राडिया

इसके पहले उनका नाम मीडिया सामने आया था साल 2009 में. जब आयकर विभाग ने उनके फोन टैप किये थे. उनके फोन रिकॉर्ड से कई राजनेताओं – खासकर ए राजा – और पत्रकारों और कारपोरेट घरानों के बीच बातचीत के ब्यौरे मिले. गृह मंत्रालय से मिले आदेश के बाद ये फोन टैपिंग की गयी थी, जिसके बाद टूजी स्पेक्ट्रम का मामला प्रकाश में आया था.