Home छत्तीसगढ़ ओपन टूर्नामेंट खेलने महाराष्ट्र गई भिलाई की स्टेट कबड्डी प्लेयर की संदिग्ध...

ओपन टूर्नामेंट खेलने महाराष्ट्र गई भिलाई की स्टेट कबड्डी प्लेयर की संदिग्ध हालत में मौत…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

खुर्सीपार की रहने वाली स्टेट कबड्डी प्लेयर की संदिग्ध परिस्थितियों में महाराष्ट्र में मौत हो गई। ओपन टूर्नामेंट खेलने 17 लड़कियों के साथ भेजपार गई थी। रविवार से टूर्नामेंट शुरू होना था। बताया जा रहा है कि आयोजकों के घर में ही खाने का इंतजाम किया गया था। वहां खाना खाने के बाद देर रात उसकी तबीयत बिगड़ गई। हालत ज्यादा खराब होते देख कोच व अन्य लोग उसे डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन वहां मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद स्थानीय पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिया है। 

सीजन का पहला टूर्नामेंट खेलने गई थी खुशबू

  1. वार्ड 35 खुर्सीपार निवासी खुशबू (15) पिता सुदन प्रधान शनिवार रात अपने कैंप में पहुंची। देर रात अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। सीने में दर्द होने के बाद कोच व अन्य खिलाड़ियों ने बाम लगाया था, फिर डॉक्टर के पास ले गए। पीएम रिपोर्ट आने के बाद प्लेयर की मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। कोच ने बताया कि खुशबू इस सीजन का पहला टूर्नामेंट खेलने गई थी। वह एक बार स्टेट लेबल टूर्नामेंट खेल चुकी थी। वह शासकीय स्कूल में कक्षा 8वीं की छात्रा थी। वह अपने माता पिता और छोटी बहन के साथ रहती थी। 
  2. आखिरी बार फोन पर मां से की थी बातचीत क्लब की सीनियर कोच छाया प्रकाश राव ने बताया कि टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए टीम रविवार को भेजपार (महाराष्ट्र) पहुंची थी। टीम कोच रिजवाना के साथ गई थी। टीम को आयोजक के घर में रुकवाया गया था। रात को खाना खाने के बाद सभी खिलाड़ियों ने रात 11 बजे तक टीवी देखा। रात करीब 9 बजे खुशबू ने फोन पर अपनी मां से बातचीत की थी। टीवी देखने के बाद खुशबू सो गई थी। रात 2 बजे खुशबू ने रूममेट संध्या को बताया कि उसे उल्टी जैसा लग रहा था। वाश रुम में खुशबू ने दो बार उल्टी की। इसके बाद तबीयत बिगड़ गई।