Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें 24 कैरेट सोने से बना है ये साफा, 9 मीटर की है...

24 कैरेट सोने से बना है ये साफा, 9 मीटर की है लंबाई, लाखों में है कीमत




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

राजस्‍थानी पोशाक की बात हो और साफे का जिक्र न हो, ऐसा हो नहीं सकता. लेकिन यह खबर एक ऐसे खास साफे पर है जो 24 कैरेट गोल्ड का बना है. इस साफे का वजन करीब 580 ग्राम है और 9 मीटर लंबा है. इसका निर्माण जयपुर के ही डिजाइनर भूपेंद्र सिंह शेखावत ने किया है. भूपेंद्र ने बताया कि इस साफे के निर्माण में उन्हें काफी लंबा समय लगा और करीब 48 लोगों ने इस काम में उनकी मदद की. इस साफे की कीमत भी कुछ कम नहीं है. जहां आम साफा 1 हजार रुपये की कीमत से शुरू हो जाता है, उसके मुकाबले इस साफे की कीमत करीब 22 लाख रुपये है.

80 साल पहले पहनते थे राजपूत
भूपेंद्र ने बताया कि यह एक पारंपरिक परिधान है. करीब 70 से 80 साल पहले तक राजपूत सोने से बने साफे पहना करते थे. लेकिन धीरे-धीरे यह परंपरा खत्म होती चली गई. उन्होंने बताया कि वे लंबे समय से इस बारे में सोच रहे थे और आखिर उन्होंने इसका निर्माण कर ही लिया. भूपेंद्र ने कहा कि इसको बनाने की राह उतनी भी आसान नहीं थी इसके लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ा.

पहले तांबे और चांदी का बनाया
भूपेंद्र ने बताया कि सोने का साफा बनाने से पहले उन्होंने तांबे के तारों का साफा बनाया. उसमें सफल होने के बाद उन्होंने यह परीक्षण चांदी के साथ किया और लोगों ने उसे भी खासा पसंद किया. बाद में उन्होंने अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ते हुए सोने के इस साफे का निर्माण किया. उन्होंने बताया कि इस साफे के निर्माण के साथ ही उनसे कई लोगों ने संपर्क कर इसे खरीदने की इच्छा जाहिर की है.