Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें O.M.G. : किसी स्वर्ग से कम नहीं तमिलनाडु स्थित स्वर्ण मंदिर, 300...

O.M.G. : किसी स्वर्ग से कम नहीं तमिलनाडु स्थित स्वर्ण मंदिर, 300 करोड़ के कीमती सोने से बना पूरा मंदिर ?




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

आपने फ़िल्मी या टीवी दुनिया में ही स्वर्ग के नज़ारे देखे होंगे लेकिन भारत में भी एक ऐसा मंदिर मौजूद हैं जो जीते जी स्वर्ग का आनंद दिलाने का काम करता हैं, हम बात कर रहे हैं तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में स्थित महालक्ष्मी के सोने के मंदिर की जिसको देखकर हर कोई चौंक जाए।

इस सोने के मंदिर को सर्व तीर्थम मंदिर भी कहते हैं क्योकि मंदिर के बाहर मौजूद नदी में दुनिया भर की सभी नदियों का पानी बहता हुआ आता हैं इसलिए इसका नाम सर्व तीर्थम मंदिर पड़ा।

इस मंदिर के सारे हिस्से सोने से बने हुए हैं इसके निर्माण में 15 हजार सोने का इस्तेमाल किया गया जिसका खर्चा 300 करोड़ हुआ, यह दुनिया का पहला मंदिर हैं जिसके चारो तरफ अंदर-बाहर सोने का इस्तेमाल किया गया हैं।

यह मंदिर 2007 में बना जिसके आस पास तो हरियाली मिलेगी लेकिन यह मंदिर पूरा सोने से जड़ा हुआ हैं इसकी प्रसिद्धि धीरे धीरे चारो तरफ फ़ैल चुकी।