Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : किचन से प्याज हुआ कम, दाम पहुंचे 70 पार

छत्तीसगढ़ : किचन से प्याज हुआ कम, दाम पहुंचे 70 पार




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

शहर में प्याज के रेट में जबरदस्त उछाल आया है। इससे जहां थोक रेट में पुराना प्याज 50 से 60 रुपये किलो और नया प्याज 30 से 50 रुपये किलो है। वहीं फुटकर बाजार में यह 70 रुपये किलो के पार पहुंच गया है। व्यापारी अभी रेट के कम होने की उम्मीद नहीं जता रहे हैं। उनका कहना है कि अभी यह और भी बढ़ेगा। इससे प्याज की कीमतें फिर से आम आदमी को रुलाने लगी है।

रविवार को अचानक प्याज की कीमतों में उछाल आया। थोक मंडी में रेट के बढ़ने से फूटकर मंडी में लगभग 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। थोक सब्जी व्यापारी संघ तिफरा के अध्यक्ष मुकेश अधीजा ने बताया कि रविवार को थोक में पुराना प्याज 50 से 60 रुपये किलो और नया प्याज 30 से 50 रुपये किलो है। वहीं सितंबर में पुराना 30 से 35 रुपये और अक्टूबर में 40 रुपये किलो था। लेकिन, नवंबर लगते ही रेट बढ़ गया है।

उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल से शहर में प्याज की आपूर्ति होती है और अक्टूबर में हुई बारिश से जहां नई फसल को नुकसान पहुंचा। वहीं जो फसल बची उनकी आवक एक महीना देर से हुई। साथ ही पुराना जमा स्टॉक भी लगभग खत्म होने को है।

ऐसे में अचानक से कीमतें बढ़ी हैं। वहीं जो नया प्याज आ रहा है उसकी क्वालिटी अच्छी नहीं होने से व्यापारी आसानी से खरीद नहीं रहे हैं। इसका असर दाम में दिख रहा है। अभी कुछ और दाम बढ़ेगा। वहीं विदेशों से आवक होती है तो नियंत्रण की संभावना हो सकती है।

अचानक बढ़ोतरी की कराएंगे जांचः कलेक्टर

फुटकर(चिल्हर) बाजार में बढ़ी कीमतों को लेकर प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। इसे लेकर एसडीएम देवेंद्र पटेल का कहना है कि अचानक से प्याज की कीमतें के बढ़ने की जांच की जाएगी। इसके बाद ही पता चल सकेगा कि व्यापारियों के स्टॉक जमा करने से या आवक नहीं होने से कीमतें बढ़ी हैं। वहीं कलेक्टर डॉ.संजय अलंग का कहना है कि इससे पूर्व भी कार्रवाई कर बढ़ी कीमतों में नियंत्रण पाया गया था। इस बार भी जांच कर स्थिति का पता लगाया जाएगा।