Home समाचार इस खबर से पाक पीएम इमरान की उड़ जाएगी नींद, कल हिंदुस्तान...

इस खबर से पाक पीएम इमरान की उड़ जाएगी नींद, कल हिंदुस्तान में ESRO करने जा रहा वो काम!




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ESRO) 27 नवंबर की सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर ‘कार्टोसैट-3 सैटेलाइट’ प्रक्षेपित करेगा। इस सैटेलाइट को श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से PSLV-C47 के माध्यम से लॉन्च किया जायेगा। पहले इसे 25 नवंबर को लॉन्च करना तय था,लेकिन किसी कारणवश इसरो ने इसकी लॉन्चिंग तिथि को चेंज कर दिया। इसके साथ 13 अमेरिकी सैटेलाइट भी होंगे।

ESRO के अनुसार, ‘कार्टोसैट-3’ को 509 किमी ऑर्बिट में स्थापित किया जायेगा। स्पेसफ्लाइट के मुताबिक, ESRO दो और सर्विलांस सैटेलाइट- रीसैट-2 बीआर-1 और रीसैट-2 बीआर-2 को PSLVC-48 और C-49 रॉकेट के माध्यम से श्रीहरिकोटा से दिसंबर में प्रक्षेपित किया जायेगा। ESRO ने इससे पहले 22 मई को सर्विलांस सैटेलाइट रीसैट-2 बी और एक अप्रैल को एमिसैट (इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस सैटेलाइट) को प्रक्षेपित किया था।

एमिसैट डीआरडीओ की दुश्मनों के रडार पर निगाह रखने में सहायता करता है। इस ऑपरेशनल सैटेलाइट को प्रक्षेपित करने में 6 महीने की देरी चंद्रयान-2 की वजह से हुई थी। सूत्रों के अनुसार, इस सैटेलाइट का इस्तेमाल खुफिया जानकारी जुटाने और सीमा पर निगरानी रखने के लिए किया जायेगा। ESRO के एक अधिकारी के मुताबिक,कल सुबह कुल 14 सैटेलाइट को लांच किया जायेगा।