पायल रोहतगी. एक्ट्रेस हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अब उन्हें राजस्थान की बूंदी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस बारे में खुद पायल ने ट्वीट करके बताया है. और बूंदी पुलिस ने भी इसकी पुष्टी की है.
पायल ने इस ट्वीट में PMO इंडिया और होम मिनिस्ट्री को भी टैग किया है.
वहीं इस मामले में बूंदी एसपी ममता गुप्ता ने कहा कि पायल को गिरफ्तार कर बूंदी लाया जा रहा है. उन्होंने पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू पर टिप्पणी की थी. इसके बाद उनके खिलाफ IT एक्ट की धारा 66,67 में केस दर्ज किया गया है. और ये मामला बूंदी थाने में दर्ज हुआ है.
वहीं, इस मामले पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि गिरफ्तारी की जरूरत नहीं थी. उन्होंने लिखा-
इसमें कोई शक नहीं है कि पायल रोहतगी के कमेंट्स गलत और झूठे थे. संघी सोच को बढ़ावा देने वाले वॉट्सऐप मैसेजेस से प्रेरित थे. पर उन्हें अरेस्ट करने में कोई बुद्धिमानी नहीं है. फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन का मतलब तो यही है कि पुलिस को शामिल करने के बजाए उन्हें बेवकूफी भरी बातें बोलने दी जाए. उन्हें रिहा कर दिया जाना चाहिए.
में क्या था?
पायल ने 21 सितंबर, 2019 को एक पोस्ट किया था. इसमें मोतीलाल नेहरू, जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. उस में पायल रोहतगी का पूरा फोकस नेहरू-गांधी परिवार को मुस्लिम साबित करने पर था. मोती लाल नेहरू के पिता से लेकर प्रियंका गांधी के बच्चों तक, सभी को लेकर उन्होंने ऊटपटांग बात की थी. इसके बाद यूथ कांग्रेस के चर्मेश शर्मा ने पायल के खिलाफ शिकायत की. चर्मेश का आरोप है कि पोस्ट में पीएम लाल बहादुकर की डेथ को लेकर भी कई ऐसी बातें लिखी गईं थीं, जिससे भारत के विदेश संबंध प्रभावित हो सकते हैं. उनका कहना है कि वो पोस्ट धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली है. हालांकि वो अब डिलीट किया जा चुका है.