Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में डकैती का प्रयास, ताला तोड़कर भागे डकैत…

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में डकैती का प्रयास, ताला तोड़कर भागे डकैत…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में डकैती का प्रयास हुआ है। डकैती की कोशिश करने वाले भाग निकले हैं। बेमेतरा जिले के बारगांव में अज्ञात लोगों ने बैंक के भीतर घूसकर लॉकर को तोड़ने की कोशिश की है। डकैती करने का प्रयास करने वालों ने बैंक में लगे सीसीटीवी को तोड़ दिया है। मामले की सूचना पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

बताया गया है कि बैंक में 2.36 लाख स्र्पये नगद रखा था। शेफ को नहीं तोड़ पाने से डकैतों के हाथ कुछ भी नहीं लगा। मिली जानकारी के अनुसार बेरला थाना क्षेत्र के बारगांव के स्थित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में देर रात अज्ञात बदमाशों ने डकैती की कोशिश की । सुबह गांव वालों ने बैंक का ताला टूट हुआ देखकर बैंक कर्मियों को सूचित किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की।

बताया जा रहा है कि बदमाश ताला तोड़कर बैंक के अंदर घुसे। वहीं, लॉकर को भी तोड़ने की कोशिश की गई है। इसमें कामयाब नहीं होने पर सबकुछ छोड़कर फरार हो गए। पकड़े जाने के भय स सीसीटीवी को भी तोड़ दिया है। पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाशी शुरू कर दी है। पुलिस आसपास पूछताछ कर रही है। देर रात की घटना होने से पुलिस को फिलहाल कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है।

असफल रहने पर डकैतों ने कागजात को भी इधर-उधर फैला दिया है। मौके पर पहुंची एसडीओपी ममता देवांगन ने बताया कि घटना रात एक से दो बजे के बीच की है। सीसीटीवी के कुछ फुटेज मिले हैं जिसमें नकाबपोश दो लोग बैंक के भीतर कूद-फांद करते नजर आ रहे हैं।