Home छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : भाजपा विधायक ने टीआई को धमकाया, कहा- नौकरी करनी है...

बलौदाबाजार : भाजपा विधायक ने टीआई को धमकाया, कहा- नौकरी करनी है तो ढंग से करिए नही तो आइए राजनीति के मैदान में…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

भाटापारा मे नगर पालिका चुनाव 24 दिसम्बर को सम्पन्न होने के बाद राम सागरपारा मे कुछ लोगो के द्वारा वार्डवासियों के घरों मे पत्थर फेंकना, व महिलाओ से मारपीट करने जैसे घटना की शिकायत शहर थाने मे कि गई थी। लेकिन पुलिस के द्वारा कार्यवाही नही होते देख भाटापारा विधायक ने 27 दिसम्बर को सुबह 11 बजे थाने मे धरना देने की बात कही और 27 दिसम्बर की सुबह जब विधायक अपने भाजपा कार्यालय से कार्यकर्ताओं के साथ धरना देने रैली निकाल कर थाने के लिए निकले ही थे कि कुछ ही कदम चलने के बाद भाटापारा एस डी ओ पी और शहर थाना प्रभारी कुछ बल के साथ भाजपा कार्यालय के पास पहुंच गए।

आप को बता दे कि जैसे ही पुलिस अधिकारी व भाजपा के लोग आमने सामने हुए तो विधायक थाना प्रभारी के कार्यवाही से बौखला गए और धमकी भरे लहजे में थाना प्रभारी को कहा कि नौकरी करनी है तो ढंग से करिए नही तो आ जाईए राजनीति मैदान में, आप की जितनी उम्र नही है उससे ज्यादा मै राजनीति कर चुका हूं। औऱ एलएलबी किया है और मुझे भी निपटाना आता है। आप की उम्र छोटी है और सर्विस लम्बी करनी है ऐसे मे ज्यादा दिन तक सर्विस नही कर पाएंगें। विधायक ने थाना प्रभारी से यह भी कहा कि जो आप के सबसे करीब है, वह मतदान की रात शराब सप्लाई कर रहा था। उस व्यक्ति का नाम मैं सब के सामने नही लेना चाहता आप अकेले मे आ जाईए, मैं उसका नाम बताता हूं।

आप को बता दें कि विधायक शिवरतन शर्मा ने 24 घंटे में आरोपियों को पकड़ने व अन्य मामलों में सही धारा लगाकर कार्यवाही करने की बात कही है। अगर आपराधियों पर कार्यवाही नही होती है तो भारतीय जनता पार्टी के लोगो के द्वारा धरना प्रदर्शन व थाना घेराव किया जाएगा।