ग्राम पंचायत : घुटकू के धान मंडी केंद्र तीन दिनों से लगातार बारिश गिरने से धान मंडी में लबालब पानी भरा है और कोई भी इंतजाम नही है मौके का जायजा लेने तहसीलदार पहुंचे और फड़ प्रभारी से बातचीत 1 तारिक से 3 तारिक का टोकन कटवा चुके किसानों के धान खरीदी नही हुई है और उसे अगले दिनों में धान खरीदी करने का और जमीन सूखने के बाद कि जावेगी धान
मंडी स्टाप पानी को निकालने के लिए पंप की सहायता से पानी निकालने का प्रयास कर रहे है। अगर मौसम का मिजाज नही बदला तो किसानों का मेहनत पानी पानी हो जाएगा सरकार की गलत नीति से भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा ये नुकसान किसानों का होगा या सरकार की
18000 क्विंटल धान खरीदी हो चुकी है लेकिन उन्हें उठाने के लिए कोई प्रयास नही किया जा रहा है जिससे बारिस की वजह से सरकार को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।