शादी के बाद भारतीय महिलाएं चूड़ियां क्यों पहनती है क्या इसके पीछे कोई वैज्ञानिक कारण भी है।
आज इस आर्टिकल में आपको भारतीय महिलाओं के चूड़ियां पहनने के पीछे एक वैज्ञानिक कारण भी है वह भी बताएंगे।
आपको पता होगा कि भारतीय महिलाएं शादी के बाद हाथों में कंगन और माथे पर बिंदी और सिर में मांग पड़ती है यह उसके सुहाग की निशानी होती है।
लेकिन इसके उलट एक कारण भी है जब हाथ में कंगन और पैरों में पायल हो तो ये शरीर के मोड वाले हिस्सों के छोर पर पहिनी जाती है जो दिनभर वहां की रक्त वाहनियों को टकराती रहेत्ती है तो रक्ताभिसरण में रुकाव डालने वाले क्रिस्टल जो आम से बनते है वों नसो के अंत में ना रुके और घर की औरतों की सेहत बनी रहे ।
यह औरतों को खास तौर पर इसलिए की कुदरत ने कुछ भेद रखे है स्त्रियों को स्नायु की मात्रा पुरुष के मुकाबले कम दी है। जो उन्हें नज़ाकत प्रदान करती है और बच्चो को नों महीनों तक धारण करने की क्षमता भी।