Home समाचार हर माता-पिता को बच्चों के पढ़ाई के लिए सरकार देगी 15 हजार...

हर माता-पिता को बच्चों के पढ़ाई के लिए सरकार देगी 15 हजार रूपये, ऐसे उठा सकते है लाभ…




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

आंध्र प्रदेश की सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र को लेकर एक खास स्कीम लांच की है.मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने अम्मा वोडी नाम से एक स्कीम को लांच किया है,जिसके तहत गरीब और जरूरतमंद माताओं को उनके बच्चे की शिक्षा के लिए सालाना 15 हजार रूपये की मदद दी जाएगी.प्रदेश सरकार की इस स्कीम में करीब 43 लाख माताओं को सीधे तौर पर लाभ मिल सकेगा.राज्य सरकार की इस स्कीम की मदद से यह राशि 82 लाख बच्चों को फायदा देगी.जगन मोहन रेड्डी ने कहा की राज्य सरकार की तरफ से इस स्कीम के तहत 6,318 करोड़ रूपये की राशि जारी की गई है.

साथ ही उन्होंने ये भी कहा की अम्मा वोडी स्कीम देश में अपनी तरह की पहली सरकारी क्षेत्र की योजना है,जिसे आंध्र प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में ऐतिहासिक बदलाव आएंगे.इसके साथ ही राज्य में शिक्षा व्यवस्था और उसके बनावट को ठीक करने के लिए 14 हजार करोड़ रूपये का बजट निर्धारित किया है.उन्होंने बताया की राज्य के 45 हजार सरकारी स्कूलों तथा 471 जूनियर कॉलेज और 148 डिग्री कॉलेज और होस्टल का आधुनिकरण चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने ये भी कहा की उनकी सरकार की राज्य के सरकारी स्कूलों में मिड-डे-मील स्कीम को पहले से बेहतर बनाने के लिए 360 करोड़ रूपये खर्च कर रही है,ताकि खाने की गुणवत्ता में सुधार किया जा सके.