Home छत्तीसगढ़ निकासी शुल्क:एसबीआई एटीएम से माह में 4 बार के बाद कैश निकालने...

निकासी शुल्क:एसबीआई एटीएम से माह में 4 बार के बाद कैश निकालने पर 15 रुपए शुल्क




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

रायपुर– राजधानी में अब गुरुवार से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के एटीएम से चार बार से ज्यादा कैश निकालने पर हर बार शुल्क के रूप में 15 रुपए प्लस जीएसटी देने होंगे। अब तक एसबीआई एटीएम से पांच बार तक बिना शुल्क के रकम निकाली जा सकती थी। पांचवीं या उससे ज्यादा बार रकम निकालने पर रायपुर में हर बार 22 रुपए तक शुल्क लगेगा। इसी तरह, दूसरे बैंक के एटीएम से अभी भी तीन बार रकम निकालने पर किसी भी तरह का शुल्क नहीं लगेगा, लेकिन इसके बाद हर बार 25 रुपए प्लस जीएसटी देना होगा।

राजधानी में सबसे ज्यादा स्टेट बैंक के ही एटीएम है। इनकी संख्या 150 से भी ज्यादा है। इसीलिए बैंक के इस नए नियम का शहर के लोगों पर बड़ा असर होगा। यही नहीं, अभी तक लगभग सभी बैंक 10 पन्ने की चेकबुक खाता खुलवाने के समय निशुल्क देते थे। लेकिन अब 10 पन्नों की चेकबुक के लिए 40 रुपए प्लस जीएसटी का भुगतान करना होगा। किसी को 25 पन्नों की चेकबुक चाहिए तो उसका चार्ज 75 रुपए प्लस जीएसटी लगेगा।
बैंक का आईएफसी कोड बदला

इधर, 1 जुलाई से सिंडीकेट बैंक का विलय केनरा बैंक में हो जाएगा। इस वजह से सिंडीकेट बैंक का आईएफसी कोड भी बदल जाएगा। इस बैंक के ग्राहकों को नई चेक बुक लेनी होगी। विलय होने की वजह से अब नया आईएफसी कोड जारी किया जा रहा है। लोग ब्रांच से इसकी जानकारी ले सकते हैं।
रिटर्न नहीं तो दोगुना टीडीएस
सीए चेतन तारवानी ने बताया कि किसी व्यक्ति ने अभी तक अपना आईटी रिटर्न दाखिल नहीं किया है तो जल्द दाखिल कर दें। क्योंकि ऐसा नहीं करने वालों से दोगुना टीडीएस वसूल किया जाएगा। पिछले दो साल का रिटर्न जमा हुआ या नहीं, इसकी जांच के लिए आईटी पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं।