Home बालाघाट प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिये सुनहरा अवसर राज्य खेल अकादमी में चयन के...

प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिये सुनहरा अवसर राज्य खेल अकादमी में चयन के लिए 18 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM


सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो प्रमुख)

बालाघाट- म.प्र. शासन खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित खेल अकादमी में टेलेन्ट सर्च हेतु जिला स्तर पर खेल विभाग, शिक्षा विभाग तथा जनजाति विभाग के संयुक्त सहयोग से उत्कृष्ट खिलाडियें का चयन किया जाना है। इन राज्य खेल अकादमी मे चयन हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन की प्रक्रिया केवल ऑनलाईन ही होगी। रजिस्ट्रेशन लिंक http://dsywmp.gov.in/TalentSearch2021 है। जिसमें ऑनलाईन आवेदन की तिथि 18 अगस्त 2021 तक निर्धारित है। रजिस्ट्रेशन उपरांत प्रथम चरण में चयनित खिलाडियें एस.एम.एस. द्वारा सूचित किया जावेगा। जिसमें जिला स्तर पर चयन में खिलाडियों को फिजिकल टेस्ट देने होगें। उसके बाद द्वितीय चरण संभाग स्तर व अतिम चरण राज्य स्तर पर होगा।
विभाग द्वारा म.प्र. शासन की विभिन्न खेल अकादमी जैसे-एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बाक्सिंग, कुश्ती, जूडो, कराते, ताईक्वांडो, फेसिंग, हॉकी (पुरूष), हॉकी (महिला), घुडसवारी, ट्रायथलॉन, तीरंदाजी, पुरूष क्रिकेट, योग, मलखम्भ, शूटिंग तथा वॉटर स्पोटर्स खेलो की खेल अकादमी में ही खिलाडियेों का चयन किया जाना है। इन खेलो में खिलाडियों का टेलेन्ट सर्च जिला स्तर पर 24 अगस्त से 04 सितम्बर 2021 के मध्य जिला मुख्यालय बालाघाट में होगा। खिलाडियों की आयु 12 से 18 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। चयन ट्रायल के समय खिलाडियों को जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड साथ लेकर आना अनिवार्य है। साथ ही खिलाडी कोरोना प्रोटोकाल का ध्यान अवश्य रखेगें।
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण विभाग मुलना स्टेडियम बालाघाट से सम्पर्क किया जा सकता है या हेल्पालाईन न. 9111883421 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।