Home बालाघाट ओबीसी महासभा ने किया विरोध प्रदर्शन

ओबीसी महासभा ने किया विरोध प्रदर्शन




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

रहीमखान भरवेली (स्वतंत्र पत्रकार)

बालाघाट-म.प्र. किसान कांग्रेस के प्रदेश  सचिव अंशुल अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 अगस्त को प्रदेश  के मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान के बालाघाट नगर आगमन पर किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुखदेव मुनी कुतराहे एवं सेवादल के जिला अध्यक्ष सौरभ लोधी के नेतृत्व में विभिन्न मुद्दो को लेकर अपना विरोध प्रदर्षन करने के लिए मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल के तरफ जा रहे थे तभी मोती नगर गार्डन के पास उन्हे गिरफतार कर विरोध प्रदर्षन से रोका गया जो पूर्णतः अन्यायपूर्ण कदम है। लोकतंत्र में विपक्ष के पास जनता के मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्षन करना उसका मौलिक अधिकार है उससे भी भाजपा सत्ता का दुरूपयोग करते हुए रोक रहीं है। अवस्थी ने बताया कि जिले में किसानों को षासकीय सोसायटी से मिलने वाली यूरिया एवं डी.ए.पी. खाद के संकट के कारण खेती का कार्य प्रभावित हो रहा है, किसान खाद के लिए भटक रहा है। अघोशित विद्युत कटौति से ग्रामीण क्ष्ेात्र में अंधकार छाया हुआ है कृशि के कार्य प्रभावित हो रहे है वहीं दूसरी ओर कांगेेस की सरकार ओबीसी आरक्षण की 27 प्रतिषत किये जाने की अनुषंसा की थी जिसे भाजपा सरकार ने घटाकर 14 प्रतिषत कर दिया है। इत्यादि मुद्दो को लेकर ही हमारा प्रदर्षन था हम मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन देना चाह रहे थे परंतु पुलिस के सहयोग से हमे ंयह कार्य करने से रोका गया और नवेगांव थाने में ले जाकर हमें 7 घंटे रखा गया। जिला प्रषासन के इस कार्य की निंदा करते हुए हम चेतावनी देते है कि किसानों के हित में, जनता के हित में हम हर तरह के जुल्म सहकर अपनी आवाज को बुलंद करते रहेंगे, आगामी दिनों में जिले के अनेक स्थानों पर किसान कांग्रेस अन्य संगठनों के साथ मिलकर किसानों एवं ग्रामीण जनता के समर्थन में अपना धरना प्रदर्षन के माध्यम से कुंभकरण की नींद में सोने वाले प्रषासन को जगाने का कार्य करेंगा।