Home बालाघाट प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि वापस नहीं करने वाले शासकीय कर्मचारियों...

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि वापस नहीं करने वाले शासकीय कर्मचारियों की वेतन वृद्धि रोकी जायेगी




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो प्रमुख)

बालाघाट– प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत पात्रता रखने वाले किसानों को केन्द्र शासन द्वारा एक वर्ष में 06 हजार रुपये की राशि 02-02 हजार रुपये की तीन किश्तों में प्रदान की जा रही है। इन हितग्राहियों को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत वर्ष में 04 हजार रुपये की 02-02 हजार रुपये की दो किश्तों में प्रदान की जा रही है। इस योजना में ऐसे शासकीय सेवक जो इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र नहीं थे, उनके खाते में भी राशि जमा हो गई है। ऐसे शासकीय सेवकों को वह राशि वापस करने के निर्देश दिये गये है। इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने सभी राजस्व अधिकारियों को ऐसे शासकीय सेवकों की सूची तैयार करने के निर्देश दिये है, जिनके द्वारा अपात्र होने के बाद भी प्रधानमंत्री सम्मान निधि की राशि प्राप्तस की गई है। ऐसे शासकीय सेवकों द्वारा यह राशि वापस नहीं करने पर उनकी वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिले में ऐसे शासकीय कर्मचारी जिनके खाते में यह राशि जमा हुई है उनसे कहा गया है कि वे यह राशि अपने तहसील कार्यालय से सम्पर्क कर वापस कर दें। अन्यथा उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।