सुनील खोब्रागढे (ब्यूरो प्रमुख)
बालाघाट। रेल्वे बोर्ड की बैठक गत दिनों रेल भवन नई दिल्ली में बोर्ड के चेयर मैन पी के कृष्णदास की अध्यक्षता में संपन्न हुई। रेलवे बोर्ड के सदस्य पूर्व भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष डां अभिलाष पांडेय ने रेल्वे के लिए मध्य प्रदेश की जनता के हित में महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए बेबाकी से मांग रखी। जिसमें जिले की जीवनदायिनी कहे जाने वाली जबलपुर से गोंदिया रेलवे लाईन पर जल्द परिचालन की बात कही। उक्त आशय की जानकारी देते हुए भाजयुमो जिला अध्यक्ष गजेंद्र भारद्वाज ने बताया कि डॉक्टर पांडे ने बालाघाट जिले की रेलवे समस्या ट्रेन परिचालन, स्टॉपेज अंडर ब्रिज आदि विषयों को गंभीरता से रखा।
जिसके लिए डां पांडे का जितना भी आभार व्यक्त किया जाए उतना ही कम होगा। जिसमें पत्रकारों की रेल किराए की रियायत (छूट) चालू की जाए। जबलपुर, घंसौर, नैनपुर, बालाघाट और गोंदिया रूट की ट्रेन चालू की जाए और स्टॉपेज बढ़ाए जाए । हबीबगंज स्टेशन (भोपाल) की सुविधाएं चालू की जाए। एमएसटी (रियायत) पेसिंजर के लिए चालू की जाए। ट्रेन में जनरल टिकट चालू की जाए ताकि कम पैसे में भी पैसेंजर यात्रा कर सके। प्लेट फार्म टिकट का शुल्क कम किया जाए ताकि पैसेंजर को इसका लाभ मिल सके। और प्राइवेट टिकट काउंटर चालू किया जाए, जहा जनरल टिकट और प्लेटफार्म टिकट भी मिल सके। आगे श्री भारद्वाज ने कहा कि, रेलवे बोर्ड सदस्य डां अभिलाष पांडेय के सुझावों में गौर करते हुए, उचित निर्णय रेल विभाग से करवाने की बात बैठक में कही गई। साथ ही सभी बिंदुओं को बोर्ड बैठक के मिनिट्स में शामिल करते हुए निराकरण करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में रेल बोर्ड सदस्य सहित वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।