Home छत्तीसगढ़ Amit Shah Raipur Visit: अमित शाह बोले, छत्तीसगढ़ में सरकार बदल दो...

Amit Shah Raipur Visit: अमित शाह बोले, छत्तीसगढ़ में सरकार बदल दो तो चुटकी में खत्म हो जाएगा नक्सलवाद




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

Amit Shah Raipur Visit अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार के आठ वर्षों में नक्सलवाद पर कड़ा प्रहार किया गया है। नक्सल घटनाओं में कमी आई है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से सरकार बदल दो यहां से चुटकी में नक्सलवाद खत्म हो जाएगा।

रायपुर, जेएनएन। Amit Shah Raipur Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शनिवार को बीएसएफ (बार्डर सिक्योरिटी फोर्स) के विशेष विमान से रायपुर पहुंचे। उन्होंने नवा रायपुर में एनआइए (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण शाखा) के नए भवन का उद्घाटन किया। अमित शाह ने एनआइए (NIA) के काम की जमकर तारीफ की और कहा कि चुनाव से पहले 2023 तक देश के सभी राज्यों में एनआइए की ब्रांच होगी। अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के लोगों को पोला पर्व की बधाई देते हुए कहा कि परंपरागत त्योहारों को हमारे पूर्वजों ने बहुत सोच समझ कर बनाया है और पोला पर्व तो अन्न से जुड़ा त्योहार है, जिसमें कृषि से जुड़ी वस्तुओं की पूजा की जाती है।

प्रबुद्धजनों से किया संवाद

‘मोदी एट द रेट 20’ विषय पर प्रबुद्धजनों से संवाद में अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार के आठ वर्षों में नक्सलवाद पर कड़ा प्रहार किया गया है। नक्सल घटनाओं में कमी आई है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से सरकार बदल दो, यहां से चुटकी में नक्सलवाद (Naxalism) खत्म हो जाएगा। नक्सलवाद और आतंकवाद की लड़ाई केवल केंद्र और राज्य की नहीं है, बल्कि यह विकास का भी मुद्दा है और जब तक इन्हें खत्म नहीं किया जाता, तब तक किसी भी देश या राज्य का विकास नहीं हो सकता है। छत्तीसगढ़ सरकार के साथ मिलकर प्रदेश में वामपंथी उग्रवाद का खात्मा करेंगे। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद भी दिया।

अल्प समय में एनआइए ने बढ़ाई साख: अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि एनआइए का यह बड़ा भवन एनआइए की साख का प्रतीक है। किसी भी एजेंसी को उभरने, साख बनाने और परिणाम लाने में लंबा समय जाता है। एनआइए ने अल्प समय में ही काम में बेंचमार्क स्थापित किया है। दोष सिद्धि के मामले में एजेंसी ने गोल्ड मानक स्थापित किए हैं। यह 94 प्रतिशत है। षड्यंत्र देश के बाहर होते हैं और घटना यहां होती है तब भी षड्यंत्र का पूरा जाला खोलकर निकालने और नष्ट करने में एनआइए ने विशेषज्ञता हासिल कर ली है। तीन वर्ष में 18 राज्यों में अपनी पहुंच को मजबूत कर लिया है।

अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर में शांति दिखाई देती है। आतंकी गतिविधियां कम हुई हैं। वहां हमारा वर्चस्व दिखाई देता है। वामपंथी उग्रवाद का मूल नष्ट करने का काम मोदी सरकार ने किया है। 2021 में केवल 509 घटनाएं हुईं। अब सिर्फ 86 जिलों में माओवादी घटनाएं रिपोर्ट हो रही हैं। पहले यह जिले 120 थे। हमने एनआइए को फेडरल क्राइम इंवेस्टीगेशन एजेंसी बनाने के कई प्रयास किए हैं। रायपुर ब्रांच में सवा एकड़ में यह मकान बनकर खड़ा हो गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह को सहयोग के लिए बधाई दी।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने फेक करेंसी, नार्कोटिक्स आदि के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति बनाई है। हमने तय किया कि आतंकवाद संबंधी सभी समस्याओं को राज्यों के साथ साझा किया जाए। इससे संबंधित जितने भी कानून हैं उनको सख्त बनाया जाए, इनके लिए जांच करने वाली संस्थाओं को मजबूत किया जाए। इसी उपक्रम में एनआइए को मजबूत करने का काम हमने किया है। एनआइए ने अब तक 36 व्यक्तियों को आतंकवादी घोषित किया है। पिछले 50 वर्ष के भीतर जो भी घटना हुई, उनका डेटाबेस और विस्फोटक सामग्री का भी डेटाबेस बनाने का काम किया है।

सीएम भूपेश बघेल ने कहा. छत्तीसगढ़ में जल्द खत्म होगा नक्सलवाद

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस आयोजन में कहा कि जनता को प्रदेश सरकार पर भरोसा है। यहां जल्द ही नक्सलवाद का खत्मा हो जाएगा। उन्होंने झीरम कांड की जांच अधूरी होने का भी जिक्र किया। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री को छत्तीसगढ़ की परंपरा के अनुसार पोला पर्व की बधाई देने के साथ ही एक टुकनी (बांस की छोटी टोकरी) भी भेंट की जिसमें छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक व स्थानीय व्यंजन का समावेश था।