Home जानिए iPhone 14 के लॉन्च होते ही लीक हुए Apple iPhone 15 Ultra...

iPhone 14 के लॉन्च होते ही लीक हुए Apple iPhone 15 Ultra के फीचर्स, ये हैं डिटेल




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

आईफोन 14 की लॉन्चिंग के एक हफ्ते के अंदर ही आईफोन 15 को लेकर जानकारी सामने आ गई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल आईफोन 15 प्रो मैक्स को आईफोन 15 अल्ट्रा के नाम से पेश किया गया जा सकता है.

हाइलाइट्स

आईफोन 14 सीरीज़ के लॉन्च के बाद आईफोन 15 को लेकर जानकारी सामने आ गई है.
ऐपल आईफोन 15 प्रो मैक्स को आईफोन 15 अल्ट्रा के नाम से पेश किया गया जा सकता है.
कहा जा रहा है कि इससे कंपनी अपने टॉप-वेरिएंट को अलग कर सकती है.

ऐपल ने इसी हफ्ते अपने Far Out इवेंट में iPhone 14 सीरीज़ के फोन लॉन्च किए हैं. कंपनी ने साफ कर दिया है कि सीरीज़ का प्रो और नॉन-प्रो वेरिएंट एक दूसरे से कीमत और फीचर्स के मामले में काफी अलग होंगे. लॉन्चिंग के एक हफ्ते के अंदर ही आईफोन 15 को लेकर जानकारी सामने आ गई है. ब्लूमबर्ग के मार्क गरमैन के मुताबिक ऐपल आईफोन 15 प्रो मैक्स को आईफोन 15 अल्ट्रा के नाम से पेश किया गया जा सकता है. कहा जा रहा है कि इससे कंपनी अपने टॉप-वेरिएंट को अलग कर सकती है. मौजूदा समय में प्रो और प्रो मैक्स में बड़े डिस्प्ले के अलावा ज़्यादा कुछ अलग नहीं है.

जैसे कि आईफोन 11, आईफोन 12, आईफोन 13 और आईफोन 14 सीरीज़ के प्रो मैक्स वेरिएंट में थोड़ी बड़ी स्क्रीन मिलती है, और प्रो में बड़ा बैटरी दी जाती है. दोनों एक तरह के फीचर्स और फंक्शन और स्टोरेज वेरिएंट देते हैं, लेकिन ये आईफोन 15 सीरीज़ के साथ बदल सकता है.

अनलिस्ट मिंग-ची-क्यो ने भी आईफोन 14 स्टैंडर्ड और प्रो मॉडल के बीच अंतर के बारे में बताया है. कुओ ने कहा कि दिग्गज कंपनी ऐपल अपने प्रो और प्रो मैक्स वर्जन के बीच अंतर को भी बढ़ाएंगी, जिसके परिणामस्वरूप ज़्यादा बिक्री और लाभ हो सकता है. इस बात से ‘iPhone 15 Ultra’ नाम वाले अफवाह सच होने की उम्मीद है.

नए आईफोन 14 सीरीज़ के दाम
ऐपल ने इवेंट में आईफोन 14 सीरीज़ के 4 मॉडल iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max पेश किए हैं. भारत में iPhone 14 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये रखी गई है, जो कि इसके बेस वेरिएंट 128GB के लिए है. इसके अलावा iPhone 14 के 256GB की कीमत 89,900 रुपये और 512GB 1,09,900 रुपये है.

नए iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max 128GB, 256GB, 512GB, और 1TB स्टोरेज के साथ आते हैं. कीमत की बात करें तो Apple iPhone 14 Pro (128GB) मॉडल की कीमत 1,29,900 रुपये, Apple iPhone 14 Pro (256 GB) की कीमत 1,39,900 रुपये, Apple iPhone 14 Pro (512 GB) स्टोरेज की कीमत 1,59,900 रुपये और आखिर में Apple iPhone 14 Pro (1TB) मॉडल की कीमत 1,79,900 रुपये रखी गई है.