Home विदेश टॉयलेट में छिप कर बैठा था जहरीला सांप, लाइट ऑन करते ही...

टॉयलेट में छिप कर बैठा था जहरीला सांप, लाइट ऑन करते ही नागराज को देख शख्स की हो गई बत्ती गुल!




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

अमेरिका के अलबामा में एक शख्स की टॉयलेट के अंदर सांप घुस कर बैठा दिखा तो उसके होश उड़ गए. लिहाजा फौरन उन्होंने यूफौला अल्बामा पुलिस को कॉल किया जिसके बाद पॉट के अंदर से जहरीले सांप को पकड़ा गया. स्पोर्ट में बैठा सांप ग्रेट रेट स्नैक था. इस बात की जानकारी यूफौला अल्बामा पुलिस ने अपने ऑफिसियल फेसबुक अकाउंट पर दी.

साथ एक ऐसा जानवर है जिसे देखते ही लोगों की हालत खराब हो जाती है. रेहने वाले जीवों की ज्यादातर प्रजातियां इतनी जहरीली होती है जो एक बार किसी को डसले तो जान बचाना नामुमकिन हो जाता है. वो कब कौन सा पैंतरा अपनाएंगे कहा नहीं जा सकता. यही वजह है कि अधिकांश लोग सांप जैसे जीवों से दूर रहना ही पसंद करते हैं. लेकिन एक शख्स की उस वक्त हालत खराब हो गई जब वो अपने टॉयलेट में घुसा वहां पहले से नागराज मौजूद थे.

अमेरिका के अलबामा में एक शख्स की टॉयलेट के अंदर सांप घुस कर बैठा दिखा तो उसके होश उड़ गए. लिहाजा फौरन उन्होंने यूफौला अलबामा पुलिस को कॉल किया जिसके बाद पॉट के अंदर से जहरीले सांप को पकड़ा गया. स्पोर्ट में बैठा सांप ग्रेट रेट स्नैक था. इस बात की जानकारी यूफौला अलबामा पुलिस ने अपने ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट पर दी.

टॉयलेट सीट में घुस गया सांप
यूफौला अलबामा पुलिस विभाग ने अपने फेसबुक अकाउंट पर उस घटना की जानकारी साझा की. जिसमें एक शख्स के घर के अंदर बने टॉयलेट में सांप ने अपना बसेरा कर रखा था. टॉयलेट सीट के छेद में वो इस कदर घुसा था मानो हमेशा से वहीं रहता हो. जिसे देख उस शख्स की बोलती बंद हो गई जो तेज प्रेशर के चलते अपने टॉयलेट में घुसा था, लेकिन नागराज वहां पहले से विराजमान थे, लिहाजा वो डर के मारे उल्टे पांव वापस लौट आया. उसके बाद उन्होंने फौरन अलबामा पुलिस से बचाव के लिए मदद मांगी.

अब हमेशा लाइट ऑन करके ही जाइएगा टॉयलेट
वहीं पुलिस ने टॉयलेट में घुसे सांप की तस्वीरों के साथ पोस्ट साझा की- हम एक दिन से दूसरे दिन तक नहीं जानते कि हमारी शिफ्ट के दौरान हमें किस तरह की कॉल आएगी. आज कोई अपवाद नहीं था, लेकिन टॉयलेट में एक सांप हमारी उम्मीद में नहीं था. दिन की शिफ्ट में अवांछित आगंतुक को हटा दिया गया और इसे अधिक उपयुक्त आवास में छोड़ दिया गया. सांप एक हानिरहित ग्रे रैट स्नेक था. पोस्ट पर मिली घटना की जानकारी के बाद ज्यादातर यूजर्स ने कहा है कि अब वो हमेशा अपने बाथरूम की लाइट ऑन करके ही जाएंगे. साथ ही लोगों ने इस्तेमाल के बाद टॉयलेट सीट की लिड को यानी उसके ढक्कन को हमेशा गिराकर रखने का सुझाव दिया है. हालांकि सांप टॉयलेट सीट के अंदर कैसे पहुंचा इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें NewsBharat24x7 हिंदी | आज की ताजा खबर, न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट NewsBharat24x7 हिंदी |