Home खेल Deepika Padukone To Unveil The FIFA World Cup Trophy: क्या Deepika Unveil...

Deepika Padukone To Unveil The FIFA World Cup Trophy: क्या Deepika Unveil करेंगी नक़ली Trophy?




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

FIFA World Cup Final: दीपिका पादुकोण के अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही भी दिखाई देंगी। फीफा ने नोरा के कार्यक्रम की पुष्टि कर दी है। वहीं, दीपिका फाइनल से पहले विश्व कप ट्रॉफी का अनावरण कर सकती हैं।

मशहूर बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण कतर विश्व कप के फाइनल में नजर आएंगी। वह रविवार को अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए कतर पहुंच गई हैं। दीपिका लुसैल आइकोनिक स्टेडियम में ट्रॉफी का अनावरण कर सकती हैं। मुंबई एयरपोर्ट पर रवाना होने से पहले दीपिका ने फोटो खिंचवाई थीं।

दूसरी ओर, शाहरुख खान फीफा विश्व कप फाइनल में अपनी फिल्म ‘पठान’ का प्रमोशन करेंगे। वह फाइनल के दौरान मुंबई में स्पोर्ट्स 18 के स्टूडियो में मौजूद रहेंगे। इस दौरान शाहरुख इंग्लैंड के महान फुटबॉलर वेन रूनी से भी बातचीत करेंगे। इस सूचना के बाद किंग खान के फैंस काफी उत्साहित हैं और उन्होंने अभिनेता को शुभकामनाएं दीं। पिछले दिनों इस बात को लेकर चर्चा थी, लेकिन अब यह साफ हो गया है कि शाहरुख खान फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी फिल्म का ग्रैंड प्रमोशन करेंगे।

नोरा फतेही का भी दिखेगा जलवा
फाइनल मुकाबले से पहले फीफा विश्व कप में ग्लैमर का तड़का लगेगा और कई सितारे खिताबी मैच से पहले परफॉर्म करेंगे। इनमें नोरा फतेही का नाम भी शामिल है। खुद फीफा ने बताया है कि फाइनल मैच से पहले कई सितारे विश्व कप की रौनक में चार चांद लगाने वाले हैं। फीफा ने ट्वीट में लिखा “रविवार की शाम यादगार होगी। कतर में विश्व कप के फाइनल मैच से पहले साउंडट्रैक स्टार डेविडो और आएशा, ओजूना और गिम्स, नोरा फतेही, बल्कीस, रहमा रियाद और मनाल लाइव परफॉर्म करेंगे।”

नोरा फतेही के विश्व कप में परफॉर्म करने की खबर पहले आई थी, लेकिन इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में उन्होंने परफॉर्म नहीं किया था। अब फीफा ने यह साफ किया है कि फाइनल मैच से पहले कार्यक्रम में नोरा अपने डांस का जलवा बिखरेती नजर आएंगी।

लगातार दूसरी बार चैंपियन बनना चाहेगा फ्रांस
फ्रांस की टीम लगातार दूसरी बार विश्व चैंपिनय बनना चाहेगी। 2018 विश्व कप फाइनल में क्रोएशिया को हराने वाली फ्रांस की टीम के सामने इस बार अर्जेंटीना की चुनौती है। अर्जेंटीना की टीम मेसी की कप्तानी में विश्व कप जीतकर अपने कप्तान को विजयी विदाई देना चाहेगी।