DSSSB Recruitment 2023: दिल्ली शिक्षा विभाग में पीजीटी टीचर्स की भर्ती निकली है. जिसके माध्यम से महिला उम्मीदवार सरकारी नौकरी पा सकती हैं. यह भर्ती दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, DSSSB ने निकाली है.
DSSSB Recruitment 2023: दिल्ली शिक्षा विभाग में पीजीटी टीचर्स की भर्ती निकली है. जिसके माध्यम से महिला उम्मीदवार सरकारी नौकरी पा सकती हैं. यह भर्ती दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, DSSSB ने निकाली है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से पीजीटी इकानॉमिक्स के पद भरे जाएंगे.
कौन कर सकता है आवेदन
संबंधित विषय में मास्टर डिग्री के साथ एजुकेशन में डिग्री, डिप्लोमा अथवा संबंधित विषय में पीएचडी डिग्री धारक उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 36 वर्ष से कम होनी चाहिए. हांलाकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन टियर 1 परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. जोकि कुल 300 अंकों की होगी. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी.
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को DSSB की ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा. ध्यान दें कि आवेदन प्रक्रिया 3 जनवरी से शुरू है एवं आवेदन की अंतिम तिथि 1 फरवरी 2023 है.