Home छत्तीसगढ़ मुंगेली खाद्य अधिकारी बग्गा के प्रभार कम करने मुख्यमंत्री से होगी...

मुंगेली खाद्य अधिकारी बग्गा के प्रभार कम करने मुख्यमंत्री से होगी मांग शिकायत करने लोग हो रहे हैं एकजुट पढ़िए पूरी खबर




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मुंगेली। तय सीमा से भी अधिक हो जाने के बावजूद प्रभार और भार स्वरूप मजबूती से पद पर जमें खाद्य अधिकारी देवेंद्र बग्गा को अन्यत्र भेजने अथवा प्रभार कम कर वैकल्पिक अधिकारी व्यवस्था की मांग मुख्यमंत्री के आगमन दौरान जिले के जिम्मेदार व जागरूक लोगों द्वारा रखी जा सकती है। मालूम हो मुंगेली जिले में पदस्थ खाद्य अधिकारी देवेंद्र बग्गा जो अधिकांश समय दफ्तर या जिले में नही पाए जाते मोबाइल से सम्पर्क होने पर भी अवकाश दिनों में भी देर रात विभागीय बैठकों में व्यस्त होने की बात कही जाती है। आमजनमानस से सीधे खाद्यान्न से संबंधित विभाग होने के कारण जिले के अधिकांश लोग अपनी समस्याओं को लेकर सालों से बैरंग ही लौट रहे है। खाद्यान्न सुरक्षा जैसे विभाग के एक जिम्मेदार अधिकारी के अति व्यस्त होने के कारण कुछ जागरूक लोगोंको द्वारा खाद्य अधिकारी देवेंद्र बग्गा के प्रभार को कम करने अथवा कार्यालयीन समय मे लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित रहने की मांग हो सकती है।बता दें पूर्व में भी अनेक मामलों में खाद्य अधिकारी विवादों में घिरते नजर आए हैं। अधिकांश संबंधित संस्थानो में इनकी कार्यवाही पर भी दुर्भावना पूर्वक व औचित्य हीन होने की शिकायत जो चुकी है। खाद्य अधिकारी द्वारा हाल ही में कुछ गिने चुने संस्थान पर छापेमारी कार्यवाही की गई जिसकी भी चर्चा और मुख्यमंत्री से शिकायत करने कुछ लोग एकजुट हो रहे हैं।