कान्हा तिवारी ब्यूरो चीफ बिलासपुर (theभारत24)बिलासपुर / बीते दिनों बुद्धा बाई सारथी पति उमाशंकर सारथी उम्र 80 वर्ष निवासी मदारबाड़ा रतनपुर अपने साथ हुई धोखा धड़ी में मदत मांगने हेतुb रतनपुर के जनप्रतिनिधि नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष एवं किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव दामोदर सिंह के पास पहुंची, बुद्धा बाई ने बताया की किस तरह धोखे से बलपूर्वक अय्यूब मेमन उसकी पत्नी अनिशा मेमन एवं भतीजे राजू सारथी के द्वारा उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठा कर रजिस्ट्री ऑफिस बिलासपुर ले जाया गया और डरा धमका कर उससे अंगूठा लगवा लिया गया, जिसके बाद पीड़ित महिला बुद्धा बाई को दामोदर सिंह, ब्लॉक कांग्रेस के प्रवक्ता व महामंत्री राजा रावत एवं युवा कांग्रेस के निर्वाचित महासचिव रवि रावत उसकी मदत हेतु महिला को न्याय दिलाने कलेक्टर कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँच कर आवेदन दिया, धोखा धड़ी में फसने के भय से अय्यूब मेमन उसकी पत्नी अनिशा बेगम भी अपना आवेदन लेकर पहुंची जहाँ उन्होंने पैसे की मांग एवं तोड़फोड़ का आयोप लगाया ताकि इस केश से बचा जा सके, जिसके बाद आज रतनपुर के जनप्रतिनिधिगण दामोदर सिंह, राजा रावत,रवि रावत पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहाँ पर उन्होंने बताया की किस तरह बुद्धा बाइ की मदत करने पर अनिशा बेगम के द्वारा बेबुनियादी आरोप हम पर लगाए जा रहे है, अय्यूब मेमन जिसने 20 वर्ष पूर्व रतनपुर के भीम चौक में 25 ताले तोड़ कर चोरियों को अंजाम दिया गया था, जिस हेतु उसे जेल भी जाना पड़ा था । उसके बाद भी उसकी आदतों में कोई सुधार नहीं आया लगातार फुक झाड़ एवं जमीन में धोखा धड़ी के कई मामलो के आवेदन थाना रतनपुर में है, अय्यूब मेमन एवं उसकी पत्नी अनिशा मेमन के द्वारा हम पर आरोप आरोप लगाया हा रहा है हम भी चाहते है की इस मामले की निष्पक्ष जाँच हो और जिस दिनांक को हम आरोप लगाया जा रहा है उस दिन की कॉल हिस्ट्री एवं मोबाइल लोकेशन की भी जाँच हो ताकि झूठा आवेदन देने वालो के उपर कड़ी कार्यवाही हो सके ।