Home छत्तीसगढ़ मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्यवाही 50.9 किलो गांजा सहित 2 गाड़ी जप्त...

मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्यवाही 50.9 किलो गांजा सहित 2 गाड़ी जप्त पढ़िए पूरी खबर




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मुंगेली// दिनांक 21.05.2023 को थाना मुंगेली को मुखबिरों से एक सफेद सेंट्रो कार क्रमांक सीजी 10 एफए 3915 के अवैध में मादक पदार्थ गांजा पथरिया की ओर से बाईपास रोड मुंगेली होते हुए पण्डरिया की ओर जा रहा है कि सूचना पर सिटी कोतवाली मुंगेली पुलिस द्वारा नवागढ रोड चौराहा लिलवाकापा के पास घेराबंदी कर दो आरोपियों 01. भुनेश चन्द्राकर एवं 02. तोरन साहू को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 30 किग्रा मादक पदार्थ गांजा कीमती 150000/- रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त सेंट्रो कार कीमती 400000/- रूपये कुल कीमती 550000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 213/2023 धारा 20(ब) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत की गई कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक राजकुमार साहू, आलोक सुबोध, प्रधान आरक्षक प्रमोद वर्मा, शिवनंदन राठौर, आरक्षक मुकेश ठाकुर, योगेश यादव, गिरीराज परिहार, विकास ठाकुर, मनोज टंडन, जलेश्वर कश्यप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इसी प्रकार दिनांक 20.05.2023 को थाना सरगांव को मुखबिरों से एक मारूती स्वीफ्ट कार क्रमांक सीजी 04 एम एक्स 5822 में मादक पदार्थ गांजा परसदा मस्तुरी से ग्राम पेण्ड्री-स, बदरा-ब की ओर आने की सूचना पर थाना सरगांव द्वारा तत्काल ग्राम पेण्ड्री-स मोड गणेश राईस मिल के पास घेराबंदी कर तीन आरोपियों 01. मोतीलाल यादव उर्फ दउवा यादव, 02. पिंटू यादव, 03. विनोद यादव को के कब्जे से 20.9 किग्रा मादक पदार्थ गांजा कीमती 167000/- रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार कीमती 500000/- रूपये कुल कीमती 667000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 78/2023 धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा। प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद डनसेना, सउनि घनश्याम मरावी, आरक्षक लवकेश मरकाम, गुलाबचंद रात्रे, टिकेश्वर साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।