Home छत्तीसगढ़ एसडीएम पथरिया ने की आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा

एसडीएम पथरिया ने की आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मुंगेली 26 मई 2023

दीपांशु जायसवाल मुंगेली पथरिया अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री भरोसा राम ठाकुर ने 25 मई को जनपद पंचायत पथरिया के सभाकक्ष में आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता के क्रियान्वयन समीक्षा की। उन्होने कहा कि विगत दिनों कलेक्टर श्री राहुल देव द्वारा बैठक लेकर प्रत्येंक विकासखण्ड में आयुष्मान भारत कार्ड बनाने की प्रगति की जानकारी ली गई है तथा उनके द्वारा खण्ड चिकित्सा अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों, ई-डिस्ट्रीक्ट मैनेजर को कार्ययोजना तैयार कर 29 मई को मेगा शिविर चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाने प्राप्त शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने निर्देशित किया गया है। साथ ही कहा है कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्ही.एल.ई./कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएं तथा उदाशीनता बरतने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएं।
एसडीएम ने कहा कि पथरिया विकासखण्ड के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के छुटे हुए सदस्यों का आयुष्मान भारत कार्ड बनाने का कार्य तेजी से जारी है। प्रत्येक ग्रामों के लिए एक-एक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर मेगा शिविर के सफल क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही जिन ग्रामों में परिवार के अधिक संख्या में सदस्य छूटे हुए है, ऐसे ग्रामों में अनुविभाग स्तरीय अधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी दी गई। उन्होने अधीनस्थ अमलों को मेगा शिविर दिवस में प्रातः 07 बजे से उपस्थित रहकर व्ही.एल.ई., आर.एच.ओ., रोजगार सहायक के पास सदस्यों को प्रोत्साहित करके आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु निर्देशित किया। उक्त कार्य में ग्राम के सचिव, उचित मूल्य दुकान के विक्रेता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन, मेट कोटवारों का सहयोग लेने के लिए भी कहा। विदित हो कि शासन द्वारा आयुष्मान भारत कार्ड के माध्यम से परिवार के सभी सदस्यों को 05 लाख रूपये तक के निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।