Home छत्तीसगढ़ मुंगेली जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना का हो रहा बेहतर क्रियान्वयन जिले...

मुंगेली जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना का हो रहा बेहतर क्रियान्वयन जिले में अब तक 38 हजार 619 आवास निर्माण कार्य पूर्ण जिला पंचायत सीईओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों का किया निरीक्षण समय पर आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने वाले हितग्राहियों को किया सम्मानित मुंगेली




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

दीपांशु जायसवाल मुंगेली प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में निर्माण किए जा रहे आवासों का आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस.राजपूत ने निरीक्षण किया। उन्होंने विकासखंड मुंगेली के ग्राम पंचायत झझपुरीखुर्द, बरदुली एवं सोढ़ार में प्रधामंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत निर्मित व निर्माणाधीन आवासों का डोर टू डोर जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान ग्राम बरदुली की हितग्राही श्रीमति गयामती साहू एवं ग्राम सोढार के हितग्राही श्री लक्ष्मण साहू को आवास निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने पर श्रीफल एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया।
जिला पंचायत सीईओ श्री राजपूत ने मैदानी अमलों को समय पर जिओ टैग करने के निर्देश दिए, ताकि समय पर हितग्राहियों के खाते में सीधे राशि का अंतरण किया जा सके। बात दे कि जिले में कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। ज़िले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 49 हजार 225 आवास स्वीकृत कर 38 हजार 619 आवास निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। साथ ही प्रगतिरत आवासों को नियमित किश्त जारी किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु ज़िले एवं जनपद स्तर पर संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमित निगरानी की जा रही है, मैदानी स्तर पर सतत भ्रमण की जा रही है। उपाभियंताओं, तकनीकी सहायको व रोजगार सहायकों की बैठक लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु नियमित समीक्षा किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के जिला समन्वयक श्री सुनील जायसवाल, सहायक परियोजना अधिकारी श्री विनायक गुप्ता, तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक उपस्थित थे।