Home छत्तीसगढ़ महाअभियान: एक ही दिन में 17 हजार से अधिक लोगों का बना...

महाअभियान: एक ही दिन में 17 हजार से अधिक लोगों का बना आयुष्मान कार्ड मुंगेली 29 मई 20 23




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

दीपांशु जायसवाल मुंगेली कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देश पर जिले में छुटे हुए पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने आज एक दिवसीय महाअभियान चलाया गया। जिसमें एक ही दिन में शाम 07 बजे तक 17 हजार 210 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। आज महाअभियान में विकासखण्ड मुंगेली के अंतर्गत 05 हजार 902 आयुष्मान कार्ड, विकासखण्ड लोरमी अंतर्गत 06 हजार 191 आयुष्मान कार्ड और विकासखण्ड पथरिया अंतर्गत 03 हजार 842 आयुष्मान कार्ड जारी किया गया है। बता दें कि कलेक्टर ने जिले में शत प्रतिशत पात्र नागरिकों का आयुष्मान कार्ड जारी करने के निर्देश दिए है। इसी कड़ी में आज जिले में एक दिवसीय महाअभियान चलाया गया। जिसमें एक ही दिन में जिले के सभी व्ही.एल.ई, सीएचओ, आरएचओ, आयुष्मान मित्र व डाटा एण्ट्री आपरेटर द्वारा 17 हजार 210 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।
मुंगेली जिले को कुल 07 लाख 95 हजार 624 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके विरूद्ध अब तक 05 लाख 27 हजार 341 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। जो कि कुल लक्ष्य का 66.03 प्रतिशत है। शासन द्वारा गरीब एवं कमजोर वर्ग के लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत योजना संचालित की जा रही है। आयुष्मान कार्ड से बीपीएल परिवार के तहत पांच लाख रुपये तथा एपीएल में 50 हजार रूपए तक का फायदा ले सकते हैं। साथ ही मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 20 लाख का निःशुल्क ईलाज का फायदा लिया जा सकता है।

महाअभियान को सफल बनाने इन लोगों की लगाई गई ड्यूटी

   महाअभियान को सफल बनाने के लिये सुपरवाईजर, सचिव, रोजगार सहायक, मितानीन, व्ही.एल.ई., ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, उद्यान विभाग एवं संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को प्रत्येक ग्राम पंचायत से पात्र हितग्राहियों को प्रेरित कर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये निर्देशित किया गया था। साथ ही जिन ग्रामों में परिवार के अधिक संख्या में सदस्य छूटे हैं, ऐसे ग्रामों में अनुविभाग स्तरीय अधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी दी गई थी।  जिसके फलस्वरूप यह उपलब्धी हासिल की गई। महाभियान को सफल बनाने में जिला पंचायत सीईओ श्री डी. एस. राजपूत, लोरमी एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, पथरिया एसडीएम श्री बी. आर. ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. देवेन्द्र पैकरा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गिरीश कुर्रे सहित सभी जनपद पंचायत के सीईओ, स्वास्थ्य अमलों सहित संबंधित अधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।