कान्हा तिवारी रतनपुर : बढ़ते प्रदूषण की चिंता हर कोई को है। इससे निजात पाने सरकार और पर्यावरण प्रेमी बड़ी संख्या में पेड़ लगाते हैं। लेकिन कोई सैकड़ों पेड़ लगाए और विवाद के चलते उसे काट दिया जाए तो इसे क्या कहेंगे.। सवाल यह है कि पेड़ों को काटने वालों पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है ।आपसी लड़ाई में सैकड़ों पेड़ की बलि चढ़ गई। रतनपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। रतनपुर नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष लव-कुश कश्यप ने थाना रतनपुर और वन विभाग को एक लिखित शिकायत दी है। शिकायत में उन्होंने लिखा है कि उनकी मौसी के लड़के भाइयों ने सैकड़ों फलदार वृक्ष को काट दिया है। आपसी रंजिश के चलते उनके रिश्तेदार ने पेड़ों की बलि ले ली । शिकायत जब थाने तक पहुंचा और राजस्व अमले ने अब कार्यवाही का मन बनाया है । देखना यह है कि अवैध रूप से फलदार वृक्षों की कटाई करने वालों पर किस तरह की कार्यवाही होती है |