Home छत्तीसगढ़ महिलाओं के लिए बकरी पालन प्रशिक्षण शुरू।

महिलाओं के लिए बकरी पालन प्रशिक्षण शुरू।




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

भूपेंद्र साहू।ब्यूरो चीफ बिलासपुर।बिलासपुर- भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कोनी बिलासपुर में 30 दिवसीय महिला सिलाई मशीन प्रशिक्षण का समापन किया गया। इसके साथ ही बकरी पालन हेतु 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण में महिलाओं ने सिलाई के साथ ही व्यवसाय के गुर, बाजार सर्वेक्षण आदि विषयों की जानकारी ली। महर्षि यूनिवर्सिटी की योग प्रभारी डॉ. गरिमा ने योग के गुर सिखाये। नेशनल अकेडमी ऑफ रूडसेटी के छत्तीसगढ़ राज्य के असिस्टेंट कंट्रोलर अरुण कुमार सोनी के निर्देश पर प्रतिनियुक्त मूल्यांकन अधिकारी अभिजीत भट्टाचार्य एवं राजेश्वरी अग्रवाल किया गया। मूल्यांकन प्रक्रिया में लिखित, मौखिक और प्रायोगिक परीक्षा ली गई। जिसमें सभी 32 प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सफलता प्राप्त किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि डीडीएम नाबार्ड अशोक कुमार साहू ने विभिन्न ऋण योजना पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षणार्थियों को बचत करने की प्रेरणा दी गई। विशिष्ट अतिथि बिल्हा एडीओ ने राजेश राठौर ने प्रशिक्षण में महिलाओं को बधाई दी एवं उन्हें प्रयत्न करते रहने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि रीवा अंतर्गत और अधिक एवं बेहतर तरीके से सिलाई का कार्य करना है समस्त छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना दी। उन्होंने निरंतर प्रयास करने की सलाह दी। प्रमुख संकाय श्रीमती दीप्ति मंडल द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।