Home छत्तीसगढ़ निस्तारी तालाब को पाटकर किया जा रहा अवैध कब्जा, सुप्रीम कोर्ट...

निस्तारी तालाब को पाटकर किया जा रहा अवैध कब्जा, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का खुला उल्लंघन ,




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

कान्हा तिवारी जांजगीर चांपा – किसी भी जलाशय, तालाब के स्वरूप में परिवर्तन करने, उसे पाटकर अन्य कार्यों के लिए उपयोग नहीं करने का सुप्रीम कोर्ट का सामान्य आदेश है लेकिन जांजगीर चांपा ज़िले में इस आदेश का खुला उल्लंघन किया जा रहा है।जिला मुख्यालय जांजगीर चांपा में इन दिनों तालाब को पाटने का काम जोरों पर है,यह मामला और कहीं का नही बल्कि जिला मुख्यालय जांजगीर से लगे ग्राम खोखरा में स्थित लामी खैय्या तालाब काहैएंकर – जिला मुख्यालय जांजगीर चांपा में इन दिनों तालाब को पाटने का काम जोरों पर है,यह मामला और कही नही जिला मुख्यालय से लगे ग्राम खोखरा में स्थित लामी खैय्या तालाब का हैं।दरअसल ग्राम पंचायत खोखरा के पंच और युवा मितान के अध्यक्ष के जमीन से लगे लामी खैय्या तालाब स्थित है। जहां लोगों के लिए कई वर्षों से निस्तारी का काम चले आ रहा हैं,जिसे पंच ने गांव के शारदा मंदिर से लगे नवा लामी खैया तालाब के पार को अवैध रूप से खोदकर को निजी स्वार्थ और कब्जा करने के उद्देश्य से पाट दिया गया हैं। तालाब पाटने को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश हैं,वही जब इस मामले की जानकारी राजस्व अधिकारी को हुई तब अधिकारी उचित कार्रवाई करने की बात कही जा रही हैं।