Home छत्तीसगढ़ ऑपरेशन “नार्कोस”के अंतर्गत नशीले एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध रेल सुरक्षा बल...

ऑपरेशन “नार्कोस”के अंतर्गत नशीले एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध रेल सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का अभियान लगातार जारी। रेल सुरक्षा बलदक्षिण पूर्व मध्य रेलवेने इस वर्ष के दौरान 12 लाख से अधिक मूल्य के नशीले पदार्थ बरामद किए।




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर – भारतीय रेलवे यात्रियों और सामानों के परिवहन में अग्रणी भूमिका निभाता है और भारत में इसका सबसे व्यापक नेटवर्क है । सुरक्षा एजेंसियों के लिए इस तरह के नशीले पर्दाथों की तस्करी और रेलवे को एनडीपीएस के अवैध परिवहन का माध्यम बनने से रोकना बहुत चुनौतीपूर्ण हो जाता है ।
भारत सरकार ने रेलवे सुरक्षा बलके अधिकारियों को तलाशी लेने, एनडीपीएस को जब्त करने के लिए और नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटांसेस (एनडीपीएस) अधिनियम, 1984 के प्रावधानों के तहत तस्करों को गिरफ्तार करने और उन्हें शक्तिशाली कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सौंपने के लिए शक्तियों का प्रयोग करने और कर्तव्यों का पालन करने का अधिकार दिया है ।
एनडीपीएस के खतरे पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए, ऑपरेशन “नार्कोस” नामक कोड के साथ रेल के माध्यम से नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक महीने का अखिल भारतीय अभियान जून-2022 के महीने में प्रारंभ किया गया था। इस ऑपरेशन के तहतरेलवे सुरक्षा बलदक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के माध्यम से नारकोटिक्स उत्पादों को ले जाने वाले वाहक/ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।रेलवे सुरक्षा बलदक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने इस अवैध व्यापार में शामिल ड्रग पेडलर्स को लक्षित करने के लिए एनसीबी और अन्य एलईए के समन्वय से ट्रेनों और चिन्हित ब्लैक स्पॉट में अपनी जांच भी तेजी लाते हुए इस वर्ष मई 2023 तक 12,74,975/-रुपये के विभिन्न नशीले पदार्थों के उत्पादों को बरामद किया है और अपने कार्याधिकार क्षेत्र के भीतर एनडीपीएस ले जाने वाले 21 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है तथा इन्हें आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सौंप दिया है ।
नशीले पदार्थ न केवल युवाओं के स्वास्थ्य को खराब करते हैं, बल्कि ये पदार्थ अर्थव्यवस्था और राष्ट्र के हित को भी नुकसान पहुंचाते हैं। नशीली दवाओं की लत के दूरगामी प्रभाव होते हैं क्योंकि यह व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक दोनों तरह के स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं।ऑपरेशन “नार्कोस”के अंतर्गत नशीले एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध रेल सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का अभियान लगातार जारी रहेगा ।