भूपेंद्र साहू।ब्यूरो चीफ बिलासपुर।बिलासपुर/बिल्हापूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के उपस्थिति पर मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के संबंध पर विधानसभा बिल्हा के क्षेत्र में आयोजित विभिन्न मंडलों के बैठकों में शामिल होकर कार्यक्रम की रुपरेखा तय की इस दौरान उन्होंने कहा कि 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण हो गया है। पिछले 9 वर्षों में मोदी सरकार ने अद्वितीय सफलताएं हासिल की है। इस अवसर पर भाजपा पूरे देश में मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 30 मई से 30 जून के बीच ‘विशेष जनसम्पर्क अभियान’ चलाया जा रही है। यह अभियान प्रदेश के हर बूथ तक सफलता के साथ पहुंचे इसकी जिम्मेदारी प्रत्येक कार्यकर्त्ता की है।उन्होंने कहा कि बूथ हमारी प्राथमिक इकाई है, हमारा बूथ जितना सक्रिय रहेगा उतना ही बूथ पर भाजपा मजबूत होगी। इसके लिए पार्टी द्वारा तय कार्यक्रम अपने बूथ पर प्रभावी तरीके से आयोजित हो इस बात की चिंता करें।श्री कौशिक ने बूथ पदाधिकारी और कार्यकर्ता से आव्हान किया कि अपने बूथ को मजबूत करने के लिए पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुट जाएं। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत, संभाग प्रभारी मोतीलाल साहू, सह प्रभारी इन्द्रजीत गोल्डी शामिल हुए।