Home छत्तीसगढ़ नियमित और अनियमित कर्मचारियों की मांगों को पूरी करना भूपेश बघेल की...

नियमित और अनियमित कर्मचारियों की मांगों को पूरी करना भूपेश बघेल की नैतिक जिम्मेदारी -उमेश साहू




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

धमतरी:- चुनाव समीप है इसी के साथ अनेक शासकीय अशासकीय संगठनों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन पूरे प्रदेश के भीतर किया जा रहा है।इसी कड़ी में धमतरी जिले में अनियमित कर्मचारी जिसमें करीब 24 विभाग के कर्मचारी शामिल हैं और स्वास्थ्य विभाग के नियमित कर्मचारी जो वेतन विसंगति को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं जिसको समर्थन देने के लिए जिले के सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू पहुंचे और उन्होंने गांधी मैदान के चबूतरे से दहाड़ते हुए कांग्रेस के भूपेश बघेल सरकार पर प्रहार किया।उन्होंने चुनाव के समय अपने घोषणापत्र में उल्लिखित अनियमित कर्मचारियों को 10 दिन के भीतर नियमित करने के बिंदु को चेताया और उन्होंने कहा कि अपने घोषणापत्र को अमल ना करना और अनियमित कर्मचारियों को नियमित ना करना उनके मौलिक अधिकारों का हनन है और साथ ही मानवता को खत्म करने जैसी बात है।उन्होंने आगे कहा कि कई ऐसे अनियमित कर्मचारी जिनका जीवन डेलीविजेस और संविदा में समाप्त हो जाता है परंतु उनको नियमित नहीं होने से उनका पूरा परिवार अंधकार में रहता है। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग के जो कर्मचारी हैं जो अपनी वेतन विसंगति को लेकर के हड़ताल पर बैठे हैं उनकी भी मांगों को पूरी करने के लिए भूपेश बघेल माननीय मुख्यमंत्री जी से उनके वादों को याद दिलाया ।उमेश साहू ने राज्य की भूपेश बघेल सरकार से निवेदन किया कि उनकी जायज मांगों को पूरी करें नहीं तो आने वाले चुनाव में राज्य की जनता उनके झूठे वादों को समझ चुकी है और वह उनको सबक सिखाने के लिए तैयार हैं।