मुंगेली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समर्थित भारत तिब्बत सहयोग मंच छत्तीसगढ़ प्रान्त के बिलासपुर संभाग के बैठक बिलासपुर में मध्यक्षेत्र के संयोजक गिरिराज किशोर पोद्दार जी,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बिलासपुर विभाग संघचालक प्रदीप देशपांडे जी,भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश गुप्ता जी,महामंत्री चंद्रशेखर बघेल जी,युवा महामंत्री शुभम शेंडे की उपस्थिति में संम्पन्न हुआ। संगठन के कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए भारत तिब्बत सहयोग मंच मुख्य विभाग मुंगेली के जिलाध्यक्ष मनोज यादव,महामंत्री हरीश चंद्र यादव व युवा अध्यक्ष की जिम्मेदारी किशन साहू को दिया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यवक्ता गिरिराज किशोर पोद्दार जी भारत तिब्बत सहयोग मंच के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कहा कि यह संगठन पूरे विश्व मे आंदोलन चला रहा है तिब्बत को चीन से मुक्ति दिलाने, भगवान शंकर के निवास स्थान कैलाश मानसरोवर को चीन के कब्जे से मुक्त कराने।भारत और तिब्बत के सम्बंध को और मजबूत कर भारत की सुरक्षा करना बड़ा उद्देश्य है।जिसके लिए भारत तिब्बत सहयोग मंच का अंतिम छोर तक कार्यकर्ता तैयार कर कार्यकर्ताओं के माध्यम से विश्व मे जनजागरण तैयार कर जनांदोलन तैयार करना है।तिब्बत और कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के लिए सबसे पहले चीन की आर्थिक स्थिति को कमजोर करना जरूरी हैं।पूरे विश्व मे चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के संदेश को घर घर तक पहुँचाकर जनांदोलन खड़ा करना व आआंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीन के आतंक के विरोध में दबाव बनाया जाएगा।जिलाध्यक्ष मनोज यादव ने कहा जल्दी ही मुंगेली जिला में कार्यकारिणी घोषणा करते हुए कार्य विस्तार करेंगे ।