Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला ईकाई मुंगेली के तत्वाधान में प्रतिभा सम्मान...

छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला ईकाई मुंगेली के तत्वाधान में प्रतिभा सम्मान समारोह 2023 में उमड़ा जनसैलाब सैकड़ों लोग हुवे उपस्थित भव्य रूप से हुवा कार्यक्रम सफल..




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मुंगेली सरगांव// छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के तत्वाधान में प्रतिभा सम्मान समारोह 2023 का आयोजन मुंगेली जिले के पथरिया ब्लाक के नगर पंचायत सरगांव में किया गया जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संयुक्त शिक्षक संघ ने सहयोगी के रुप में अपनी अहम भूमिका निभाई और छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के साथ मिलकर कार्यक्रम की रूपरेखा में पुरजोर सहयोग किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुंगेली कलेक्टर राहुल देव व अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मुंगेली पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मुंगेली जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सविता राजपूत एवं पथरिया अनुविभागीय अधिकारी श्री भरोसा राम ठाकुर व मुंगेली जिला पंचायत सीईओ दशरथ राजपूत एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी जी व प्रदेश महासचिव विश्व दीपक राई जी की मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ वही प्रतिभा सम्मान समारोह में पूरे मुंगेली जिले के प्रत्येक विद्यालय के 288 टॉप वन प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र फाइल फोल्डर मोमेंटो व जिला कलेक्टर राहुल देव के द्वारा प्रकाशित चयन नामक पुस्तक का सभी विद्यार्थियों को वितरण करते हुए सम्मान किया गया तत्पश्चात वहा उपस्थित अतिथि गण का भी राजकीय गमछा फाइल फोल्डर प्रतीक चीन्ह मोमेंटो से सम्मान किया गया साथ ही विद्यार्थियों का रोजगार पंजीयन कराया गया वही मुंगेली जिला शिक्षा अधिकारी सविता राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहां की विद्यार्थी जीवन बड़ा ही संघर्षशील होता है अगर विद्यार्थी अपने जीवन में शिक्षा को समझ जाए तो कामयाबी के बुलंदियों पर पहुंचना आसान हो जाता है और हमारे मुंगेली क्षेत्र की बात किया जाए तो काफी बच्चों ने बहुत मेहनत किया है और इस प्रतिभा सम्मान समारोह में हमारे मुंगेली जिले के विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी कहते हुए छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ का आभार व्यक्त किया वही पथरिया अनुविभागीय अधिकारी भरोसा राम ठाकुर ने कहा कि मैं अपने प्रशासनिक जीवन में जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक स्तर के लोगों को ऐसा आयोजन करते देखा है मगर मेरे प्रशासनिक जीवन में यह पहली बार है कि एक पत्रकार संगठन शिक्षा की क्षेत्र में ऐसा भव्य आयोजन करवाया है जिससे प्रतिभावन विद्यार्थियों को अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए अत्यधिक प्रेरणा मिलेगी यह कार्यक्रम पत्रकारिता से जुड़ी एक अपने आप में बड़ी पहल है कहते हुए छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया और वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव विश्व दीपक राई जी ने कहा की सफलता किसी संसाधन की मोहताज नहीं होती दिल में एक जुनून सा जगाना होता है कहकर विद्यार्थियों के 5 लक्षण बताते हुए कहा कि, कौए की तरह चेष्टा (सब ओर दृष्टि, त्वरित निरीक्षण क्षमता), बगुले की तरह ध्यान, कुत्ते की तरह नींद (अल्प व्यवधान पर नींद छोड़कर उठ जाय), अल्पहारी (कम भोजन करने वाला), गृहत्यागी (अपने घर और माता-पिता का अधिक मोह न रखने वाला)। सुखार्थी वा त्यजेत विद्या विद्यार्थी वा त्यजेत सुखम्। कहकर बच्चों से कहा की प्रतिभा ही आपकी सफलता का सीढ़ी है कहकर विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए सम्मानित बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए कार्यक्रम को संबोधित किया और वही कार्यक्रम को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव, जिला सचिव अजीत बघेल, जिला सह सचिव नारायण बंजारे, जिला संरक्षक- मनीष अग्रवाल,शिव पांडे, संम्पत्ति शर्मा मुंगेली ब्लॉक अध्यक्ष शुभम देवांगन, सदाराम कश्यप,मुंगेली ब्लॉक उपाध्यक्ष समीर टंडन, मुंगेली ब्लाक महासचिव अरविंद बंजारा, लोरमी ब्लाक अध्यक्ष हरजीत भास्कर, पितांबर खांडे, देवेंद्र भास्कर, मुंगेली पत्रकार राजेश खन्ना, सूरज डाहिरे, यशवंत जयसवाल ,देवेंद्र जयसवाल, पथरिया ब्लाक अध्यक्ष देवचरण जोशी, महेंद्र साहू,शाहनवाज खान,परमानंद साहू, निर्मल अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, रेखचंद साहू,करन सिंह,बिल्हा ब्लाक अध्यक्ष- मनहरण बंजारे, महासचिव राम भरद्वाज, व अन्य पत्रकार साथी के साथ समस्त शिक्षक संघ मुंगेली से मोहन लहरी जी, बलराज ठाकुर जी, दीपक वेन्ताल, रवन शर्मा, राजकुमार गृतलहरे, मनोज अंचल, शैलेश कुर्रे व अन्य पत्रकार व शिक्षक गढ़ उपस्थित रहे और वही कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव, जिला सचिव अजीत बघेल, ने सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षक गण, पत्रकार गण, एवं अतिथि गण एवं सभी आए हुवे वरिष्ठ जनों का आभार व्यक्त किया वही इस कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शैलेश कुर्रे जी ने किया।