मुंगेली: यूं तो मुंगेली के चारों तरफ सफाई ना होने के कारण सुर्खियों में है संबंधित अधिकारी कर्मचारी अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिए हैं आज के बारिश में शिवाजी वार्ड में इस कदर बारिश का कहर हुआ कि लोगों के घर अंदर पानी घुस गया आपको बता दें कि ये जगह गोपाल बड़ी नवागढ़ रोड का मामला है जिस जगह लोगों के घर में पानी घुसा है वहां से चंद कदमों की दूरी में पार्षद का घर है लेकिन ऐसी क्या मजबूरीया है जो पार्षद स्वयं अपने वार्ड में सफाई नहीं करा पा रहे हैं अब देखने वाली बात यह है कि यह नाला कब तक सफाई होता है या यूं ही शिवाजी वार्ड के लोग इस बारिश में ऐसे ही गुजारा करेंगे
वार्ड वासियो ने दी चेतावनी
हम लोग नाली सफाई ना होने के के कारण बहुत परेशान हैं गर्मियों में बज- बजाती नाली बारिश में बाढ़ का डर सफाई ना होने के कारण यह सारी परेशानी झेलनी पड़ती है पार्षद से मिलकर कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई परिणाम नहीं मिलता पूर्व में एक दो बार नगर पालिका को भी ध्यान आकर्षित करने का काम किए लेकिन वो भी काम नहीं आया अगर जल्द से जल्द नाली सफाई नहीं की जाती है तो नगरपालिका का घेराव करेंगे
वहीं वार्ड के पार्षद से चर्चा करने पर बताया कि
मुझे यह अंदेशा था मेरे द्वारा नगर पालिका को इसकी जानकारी पूर्व में दी गयी थी लेकिन नाला सफाई के टेंडर में लेट लतीफी की वजह से यह स्तिथि निर्मित हुई है
जितेंद्र दावड़ा पार्षद शिवाजी वार्ड मुंगेली