सड़क चौक चौराहों पर मवेशियों के झुंड से आए दिन हो रही हैं घटनाएं,
नगरीय निकाय और ग्राम पंचायतें योजना के क्रियान्वयन में गंभीर लापरवाह और उदासीन,
सरकार की हो रही किरकिरी,
कान्हा तिवारी
रतनपुर- कोटा ब्लाक के अंतर्गत नगरी निकाय और ग्राम पंचायतों की लापरवाही और उदासीनता से रोका- छेका योजना पूर्णतः फ्लाप हो गई है।
मवेशी गोठान और मालिकों के घरों के अलावा हर स्थान पर घूमते नजर आते हैं। जिसके कारण आए दिन सड़क दुघर्टनाएं हो रही है वहीं किसानों की फसलों को भारी नुक़सान हो रहा है
ज्ञातव्य है कि रोका छेका योजना सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। कोटा ब्लाक नगर पालिका रतनपुर,
नगर पंचायत कोटा सहित ग्राम पंचायतों के हर चौक चौराहों पर दर्जनों दर्जनों की संख्या में मवेशी नजर आ रहे हैं | भूपेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना में से एक रोका छेका योजना बिलासपुर के कोटा ब्लॉक से इन दिनों सड़कों पर नजर आ रही है। आवारा मवेशियों का जमावड़ा गौठान के बजाए
की सड़कों पर देखी जा रही है |
*इन जगहों पर मवेशियों का जमावड़ा –
रतनपुर बिलासपुर मुख्य मार्ग खंडोबा मंदिर से भैरव बाबा मंदिर, शनिचरी चौक, कोटा रोड सहित नगर के हृदय स्थल महामाया चौक पर तो दर्जनों मवेशी रोड पर खड़े रहते हैं। इसके अलावा रतनपुर- कोरबा मार्ग पर तो इधर रतनपुर पेंड्रा मार्ग पर मवेशियों का झुंड नजर आ रहा है |
ग्रामीण क्षेत्रों में मवेशियों का झुंड किसानों की फसलों को मवेशी नुकसान पंहुचा रहे हैं जिसके चलते किसान काफी चिंतित और नाराज़ हैं।
लेकिन कोटा सीईओ युवराज सिंह एवं प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा सड़क से मवेशियों को हटाने और सुरक्षित स्थानों पर रखने की कोई पहल नहीं की जा रही है जिसके चलते लोगों का गुस्सा भड़क हुआ है |
जिसके चलते आए दिन लोग हादसे में अपनी जान गंवा रहे हैं। जिम्मेदार कुंभकरण की निद्रा में सोए हुए हैं जिसकी कीमत लोगों को जान देकर चुकानी पड़ रही है।
हाईकोर्ट की नाराजगी के बाद भी नहीं हटाई जा रही सड़क से आवारा मवेशियों को
सड़क पर बैठे मवेशी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुआ ट्रेलर, बड़ा हादसा टला
मंगलवार को रतनपुर बिलासपुर मार्ग पर शनिचरी चौका तुलजा भवानी मंदिर के बीच एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे उतर गया । जिससे ट्रेलर के चक्के मिट्टी में धंस गए और घंटों आवागमन बाधित रहा। रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंच जाम को हटाया और बड़ी मशक्कत के बाद आवागमन शुरू कराया।
कलेक्टर के निर्देश है कि सभी एन एच नेशनल हाईवे, के जो क्षेत्र हैं उसमें सभी एसडीएम मवेशियों का चेक करेंगे और संबंधित गौठान एवं पशुधन विकास के कांजी हाउस में सुरक्षित पहुंचाए जाएं। इसके अलावा स्टेट हाईवे पर घूमने वाले मवेशियों को भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाये जाने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए हैं। कलेक्टर के इस निर्देश का पालन अधिकारियों द्वारा नहीं किया जा रहा है।