Home छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पर्वतारोहण के लिए जिले से दो स्काउट गाइड प्रभारी हुए...

राज्य स्तरीय पर्वतारोहण के लिए जिले से दो स्काउट गाइड प्रभारी हुए चयनित




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

जांजगीर- राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवन लाल चंद्राकार, राज्य सचिव कैलाश सोनी, जिला मुख्य आयुक्त जितेंद्र तिवारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी भारती वर्मा के निर्देश पर जांजगीर चांपा जिला से मोहन लाल कौशिक जिला संगठन आयुक्त स्काउट का राज्य के स्टाफ के रूप में तथा श्रीमती सुमन लता यादव जिला संगठन आयुक्त गाइड का बिलासपुर संभाग से गाइड प्रभारी के रुप में चयन हुआ है, ये दोनों इस एडवेंचर कैम्प के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के दल के साथ गोवा के लिए रवाना हो चुके हैं ।यह राज्य स्तरीय शिविर दिनांक 22अगस्त से 26 अगस्त तक निर्मल नेचर कैम्प साइट गोवा में आयोजित है, शिविर में छत्तीसगढ़ राज्य से कुल 141 स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर और प्रभारी स्काउटर गाइडर सम्मिलित हो रहें हैं। गोवा यात्रा के लिए परमेश्वर श्वर्णकार जिला सचिव,पूरन पटेल जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट श्रीमती उमा महोबिया,पी आर साहू, जितेंद्र सोनी , सुरेन्द्र सोनी ,हेमन्त यादव रोवर लीडर ,अनिल सिदार, संजय यादव, रामेश्वर आदित्य,मनोज कंवर, हरिशंकर वर्मा, मधुसूदन कैवर्त्य,अरूणा मिरी, राजेन्द्र कश्यप, प्रभाव वानी आदि ने शुभकामनाएं दिए हैं।