छत्तीसगढ़ राज्य व्याख्याता पदोन्नत समिति के प्रांतीय संचालक मुकुन्द उपाध्याय,एवम प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य रामविस्वास सोनवानी,हर नारायण साहू,जय प्रकाश झा,सादिक अंसारीअजय श्रीवास्तव,महेंद्र राजवाड़े,बिरस यादव,सूरज साहू,अस्वनी प्रधान,जितेंद्र साहू जी प्रदेश मीडिया प्रभारी बुद्धपाल शिन्दे ने सँयुक्त रूप से बताया कि छत्तीसगढ़ शासन ने,प्रदेश के समस्त वर्गों के शिक्षक संवर्गो को पदोन्नति करने का निर्णय लिया था,इसी अनुक्रम में सभी जिलों में सहायक शिक्षको को पीएस प्रधान पाठक व शिक्षक पद पर ,शिक्षक से मिडिल स्कूल एच एम पद पर पदोन्नति कर दिया हैं मगर अत्यंत खेद का विषय हैं कि समस्त संभाग से अंतरिम वरिष्टता सूची लोकशिक्षण संचालनालय भेजने के बाद राज्य स्तरीय अंतिम वरिष्ठता सूची जारी नही की जा सकी हैं, जिससे प्रदेशभर के शिक्षक नाखुश,व अपने पदोन्नति को लेकर चिंतित है,इस कारण से उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य व्याख्याता पदोन्नति समिति का निर्माण कर जल्द पदोन्नति हो इस कारण कोरबा जिले के वरिष्ठ, नियमों के जानकार शिक्षक मुकुन्द उपाध्याय को समिति का प्रदेश संचालक बनाये है,श्री उपाध्याय के संचालक बनते ही लगातार पदोन्नति प्रक्रिया में तेजी आये उसके लिये,21 अगस्त 2023 को प्रदेशभर के शिक्षको का 100 सदस्यीय कोर कमेटी,के सदस्यगण कलेक्ट्रेड गार्डन रायपुर में एकत्र होकर माननीय मुख्यमंत्री जी,एवम लोकशिक्षण के संचालक,सहायक संचालक महोदयों से भेट कर ज्ञापनपत्र देने का निर्णय लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापनपत्र दिये, एवम डीपीआई जाकर श्री चावरे सर सहायक संचालक जी से टेलीफोनिक चर्चा कर भेट करने का आग्रह किए,उस पर उन्होंने मिलने का समय दिये मगर भेट न हो सका जिससे शिक्षको में हताश हैं, समिति के सदस्यों द्वारा लगातार डीपीआई के पदोन्नति देख रहे संबंधित अधिकारियों से भेट करने जाने हेतु उनके मोबाइल में सम्पर्क करने का प्रयास किये जाने के बाद,भी फोन रिसीव नही किया जा रहा हैं,इससे समिति के100 सदस्यीय कोर कमेटी के सदस्यों ने निर्णय लिया है कि पदोन्नति कार्य मे संलग्न अधिकारियों, कर्मचारियो की लेटलतीफी की बात माननीय मुख्यमंत्री, जी,उपमुख्यमंत्री जी,एवम शिक्षामंत्री जी,एवम प्रमुख सचिव महोदय जी तक बात पहुचाई जायेगी, ताकि चुनाव आचार संहिता के पहले पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण हो सकें, समिति ने निर्णय लिया है 28अगस्त सोमवार को छत्तीसगढ़ राज्य पदोन्नत समिति के राज्य कोर कमेटी के प्रतिनिधि मंडल श्री अस्वनी प्रधान,अवधेश वर्मा,के नेतृत्व में पुनः डीपीआई जाकर संबधित अधिकारियों से भेट कर निवेदन करते हुये ज्ञापनपत्र सौपेंगे और अगर उस पर भी संतोष जनक जवाब न मिलने पर मजबुरन रायपुर में प्रेसकॉम्फ्रेन्स कर अपनी बात रख पदोन्नति हेतु निवेदन करेंगे
बुद्धपाल शिन्दे
प्रदेश मीडिया प्रभारी,छत्तीसगढ़ राज्य व्याख्याता पदोन्नत समिति