छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में धर्म नगरी रतनपुर में सड़क निर्माण में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। नगर पालिका के इंजीनियर और जिम्मेदार अधिकारियों से सांठगांठ कर इन दिनों ठेकेदारों की मनमनी चरम पर है।
यहां केरापार से करैहापारा को जोड़ने वाली सीसी रोड के निर्माण का ठेका तीन अलग अलग किश्तों में 30 लाख रूपये का ठेका राजेश शीतलानी को मिला है। सड़क की मोटाई और चौड़ाई में भी ठेकेदार ने गोलमाल कर दिया है।
ऐसे में सड़क निर्माण के बाद यह रोड कब तक लोगों के इस्तेमाल के काम आएगा, इसपर आशंका बढ़ गई है। ठेकेदार ने जब कार्य शुरू किया तभी से उसका विवादों से नाता रहा है। काम शुरू करते ही सड़क को खोद कर छोड़ दिया गया था। जिससे राहगीरों को समस्या का सामना करना पड़ा। और अब सड़क के निर्माण कार्य में ही धांधली की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने नगर पालिका परिषद और ठेकेदार की मिलीभगत की बात कहते हुए जांच की मांग उठाई है। दूसरी ओर, ठेकेदार का कार्य की निगरानी के लिए भी नगर पालिका उदासीन नजर आ रहा है।
जाहिर सी बात है यदि सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी की गई तो आने वाले समय में राहगीरों को मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।
इधर, रतनपुर नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच डी रात्रे का कहना है कि यदि सड़क निर्माण कार्य में कोई गड़बड़ी होगी तो उसकी जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और साथ ही ठेकेदार का भुगतान रोक दिया जाएगा, इस पर समय रहते निरीक्षण किया जाएगा।