मुंगेली/ पूर्व माध्यमिक विद्यालय टेमरी में ‘शिक्षक दिवस’ उल्लासपूर्ण तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के छायाचित्र पर तिलक लगा पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया उसके उपरांत बच्चों द्वारा भाषण, कविता और इस दिन के महत्व के ऊपर प्रतियोगिता आयोजित कर हिस्सा लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को कलम और चॉकलेट भेंट कर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानपाठक उमेश पांडेय जी ने कहा कि शिक्षकों का महत्वपूर्ण कार्य विद्यार्थियों को केवल ज्ञान देना नही होता, बल्कि उन्हें नैतिक मूल्यों, सही दिशा में चलने की क्षमता और समृद्धि की दिशा में मार्गदर्शन करना भी होता है। हमारे बीच उपस्थित शिक्षकों ने इस कठिन मार्ग पर चलते हुए न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि समाज में भी सदाचार और सच्चाई की महत्वपूर्ण बातें सिखाई हैं। हमारे विद्यालय के सभी शिक्षकों ने शिक्षा को एक नई दिशा की ओर ले जाने के लिए नवाचार किया है। इस अवसर पर शिक्षक शबरूद्दीन शेख, रामपाल सिंह, प्रेमदास वैष्णव, आशीष ठाकुर, परमेश्वर देवांगन, शिक्षिका लता बंजारे, शालिनी राठौर सहित विद्यालय परिवार के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।