बिलासपुर – बिना अनुमति कृषि और जल निकासी जमीन की कर रहे पटाई छुट्टी के दिन और रात में करते हैं अवैध खनन और परिवहन। अवैध रूप से पहाड़ों की खुदाई खनिज माफिया का पर्यटन नगरी रतनपुर में बेधड़क होकर पहाड़ों को किया जा रहा जमीन दोज। बताया जा रहा है कांग्रेस नेता रसूख के सामने अधिकारी हैं निजी पहाड़ बात कर,प्रकृतिक संशाधनों का दोहन जारी,निजि पहाड़ बता कर कर रहा खनिज दोहन,नेता की मनमानी से प्रकृतिक का हो रहा सत्यानाश ,सांधीपारा के पहाड़ में चल रहा अवैध गिट्टी खनन कै कार्य,
खनिज विभाग नें मूंदी आंख कांग्रेस के नेता मनमानी तरीके से पहाड़ को खोदा जा रहा है खनिज विभाग के अधिकारियों से मिली भगत प्रकृति का किया जा सत्यानाश।
पर्यटन नगरी एवं धार्मिक नगरी में खनिज माफिया नहीं बख्श रहे पहाड़ को
निजी पहाड़ बढ़कर बेधड़क होकर खोदा जा रहा पहाड़ लेकिन अचरज की बात तो यह है कि ना तो इस पर विभाग के जिम्मेदार ध्यान दे रहे हैं ना ही स्थानीय प्रशासन जिसके चलते खनिज माफिया के हौसले बुलंद है अगर यही हर रहा तो आने वाले समय में रतनपुर मैं पहाड़ों का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा रतनपुर को धार्मिक नगरी के साथ पर्यटन नगरी के नाम से भी जाना जाता है
जहां पहाड़ों के सुंदरता नजर आती थी लेकिन बीते कुछ सालों से खनिज माफियाओं की काली नजर पहाड़ों पर पड़ गई है लगातार मिट्टी मुरूम निकालकर बेचा जा रहा है । देखना होगा कि रतनपुर में हो रहे पर्यावरण के विनाश को किस तरह से शासन प्रशासन रोक पाती है।