Home छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के जिला चुनाव प्रभारी जैनेंद्र कुर्रे का मस्तुरी, तखतपुर ,बिल्हा...

क्रांति सेना के जिला चुनाव प्रभारी जैनेंद्र कुर्रे का मस्तुरी, तखतपुर ,बिल्हा विस में जगह जगह स्वागत




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

जिला की जंबो टीम के साथ मिलकर हजारों छत्तीसगढ़िया से ले रहे फीडबैक।

विधानसभा में 90 का 90 छत्तीसगढ़ियावादी विधायक भेजने और क्षेत्रीय अस्मिता ,भाषा, रोजगार, हक, अधिकार के लिए मुखर संगठन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना द्वारा उपरोक्त उद्देश्य को पाने के लिए विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एड़ी चोटी का जोर लगा रही है और इसी तारत्म्य में संगठन द्वारा राज्य के 70 विधानसभा में अपने चुनाव प्रभारी भेजा गया है। प्रदेश कोर कमेटी द्वारा लिए गए इस निर्णय के तहत कोरबा जिला संयोजक जैनेद्र कुर्रे को बिलासपुर जिले का प्रभार दिया गया है जो विगत तीन दिनों जिले के अधिकतम से अधिकतम छत्तीसगढ़ियों से मिलने एवं सेनानियों से फीडबैक लेने का कार्य कर रहे है जिसका प्रथम दो दिवस में मस्तूरी के दर्जनों गांव यथा महमंद , मानिक चौरी, जयरामनगर एवं तीसरे दिन तखतपुर विधानसभा के बेलमुंडी, अमसेना, मुरु,पथराली,छोटा मेढपार, लाखासार,सागर में समीक्षा एवं आकलन बैठक हुआ जिसमें आम छत्तीसगढ़ियों ने भी जोर-शोर से भाग लिया । कल तखतपुर विधानसभा में अंतिम दिवस रहेगा उसके बाद 250 पंचायत वाले बड़े विधानसभा बिल्हा में प्रवेश कर जाएगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कृष्ण कौशिक, बिलासपुर पश्चिम प्रमुख अमित माथुर , बलराम साहू समेत अनेक सेनानी उपस्थित रहे।