Home छत्तीसगढ़ आप के प्रत्याशी दीपक पात्रे को मिल रहा अपार जन समर्थन,दीपक ही...

आप के प्रत्याशी दीपक पात्रे को मिल रहा अपार जन समर्थन,दीपक ही तीसरे विकल्प




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मुंगेली । आम आदमी पार्टी के मुंगेली विधानसभा प्रत्यासी दीपक पात्रे इन दोनों सघन जनसंपर्क कर रहे हैं । मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायत में दल बल के साथ श्री दीपक अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं ।ऐसा माना जा रहा कि मुंगेली की राजनीति में दीपक पात्रे सक्रिय है तथा आमजन के मानना है कि मुंगेली विधानसभा सीट से तीसरे विकल्प के रूप में उभर रहे हैं। बुधवार को बाकी,सोनपुरी,चमारी,टिंगीपुर,बोर्डतरा ,मानपुर,सेमरचुआ,तुलसीकापा,जैतपूरी, पंढरभट्ठा ,टेमरी करही, दुल्हनबाई व गुरुवार को 20 से 25 ग्रामों में जनसंपर्क हुआ जिसमें ग्राम शीतलकुंडा, शीतलदह, उदका, नवागांव, करेसरा, छुईहा, फास्टरपुर, सेतगंगा, कारूपन, बामपारा, चोरहा बुंदेली, गुना, सिंगबांधा, बमुरहाडीह, भट्टगांव, दंडगांव, भरदा, चीनू, बलौदी, मांजगांव शामिल हैं। , रेहुटा, डोडा, जल्ली, छत्रखर, में दीपक पात्रे ने दौरा कर लोगों से आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी डोर टू डोर लोगों के बीच पहुंचकर ,दिल्ली व पंजाब में चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं । और लोग भी आम आदमी पार्टी सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों को बेहतर प्रतिशत दे रहे हैं । केजरीवाल की गारंटीबिजली गारंटी1. दिल्ली और पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ में भी हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।2. छत्तीसगढ़ के सभी गांव और शहरों में बिना कट लगे 24 घंटे बिजली दी जाएगी।3. छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सारे पुराने बकाया घरेलू बिजली बिल माफ किए जाएंगे।शिक्षा गारंटी1. छत्तीसगढ़ के हर बच्चे को अच्छी और फ्री शिक्षा दी जाएगी।2. दिल्ली की तरह सभी सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया जाएगा। 3. दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी प्राइवेट स्कूलों की नाजायज़ फीस नहीं बढ़ने देंगे।4. सभी कच्चे शिक्षकों को पक्का किया जाएगा।5. शिक्षकों के सभी खाली पद भरे जाएंगे।6. शिक्षकों को शिक्षण के अलावा और कोई भी अन्य कार्य नहीं दिया जाएगा।स्वास्थ्य गारंटी1. दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ के हर नागरिक के लिए मुफ्त और अच्छे इलाज का इंतजाम किया जाएगा।2. दिल्ली की तरह सभी दवाइयाँ, टेस्ट और ऑपरेशन मुफ्त किए जाएंगे।3. दिल्ली की तरह हर गांव और वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक खोला जाएगा।4. छत्तीसगढ़ के सभी मौजूदा सरकारी अस्पतालों को शानदार बनाया जाएगा और नए सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे।5. सभी रोड एक्सीडेंट मरीजों को पूरे छत्तीसगढ़ में मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी।भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ की गारंटी1. दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार को पूरी तरह खत्म किया जाएगा।2. किसी भी सरकारी दफ्तर में काम करवाने के लिए आपको वहां नहीं जाना पड़ेगा। दिल्ली की तरह एक फोन नंबर जारी करेंगे, आप उस फोन पर कॉल करके काम बताओं, कोई सरकारी कर्मचारी आपके घर आकर काम करके जाएगा। आपको किसी को रिश्वत देने की जरुरत नहीं होगी।रोजगार गारंटी1. हर बेरोजगार को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा।2. जब तक नौकरी नहीं मिलती तब तक हर बेरोजगार को रु. 3000 महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। 3. लगभग 10 लाख बेरोज़गारों को सरकारी नौकरी में भर्ती किया जाएगा।4. नौकरियों की भर्ती में सिफारिश और भ्रष्टाचार खत्म कर पारदर्शिता लाई जाएगी, आम जनता को नौकरी के अवसर दिए जाएंगे।महिलाओं के लिए गारंटी1. 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए स्त्री सम्मान राशि दी जाएगी।तीर्थ यात्रा गारंटी1. दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ के सभी बुजुर्गो को उनके पसंद के किसी भी पवित्र तीर्थ स्थान पर मुफ्त यात्रा करवाई जाएगीं। 2. वहां आना-जाना, रहना खाना सब मुफ्त होगा।शहीद सम्मान राशि की गारंटी1. भारतीय सेना और छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान अगर सेवा के दौरान शहीद होते हैं तो उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी।कर्मचारी वर्ग के लिये गारंटी1. सभी विभागों के संविदा, प्लेसमेंट, ठेका व अनियमित कर्मचारियों को नियमित करेंगे। 2. संविदा व ठेका प्रथा बंद करेंगे।| आदिवासीयों के लिये गारंटी1. आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के एक महिने भीतर पेसा कानून लागू किया जायेगा ।2. ग्राम सभाओं को सारे अधिकार दिये जाएंगे।एक मौका केजरीवाल को, एक मौका दीपक पात्रे को