Home छत्तीसगढ़ धर्म रक्षार्थ शत प्रतिशत मतदान कराने युवाओं ने निकाली बाइक रैली,जगह जगह...

धर्म रक्षार्थ शत प्रतिशत मतदान कराने युवाओं ने निकाली बाइक रैली,जगह जगह स्वागत




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

रतनपुर– सनातन धर्म के रक्षार्थ आज नगर में संत समागम धर्म जागरण हेतु बाइक रैली निकालकर नगर के युवाओं ने सन्देश दिया कि धर्म की रक्षा ही सबसे बड़ी हमारी जिम्मेदारी है ,
गौरतलब है कि मंगलवार को सुबह माँ महामाया मन्दिर परिसर में सैकड़ों की संख्या में भगवा झंडा लहराते हुए नगर के युवाओं ने जय जय श्री राम का उदघोष करते हुए शानदार बाइक रैली निकाली,इस गरिमापूर्ण आयोजन में चित्रकूट धाम से आए सन्त अतुल्लेशानंद जी महाराज द्वारा उपस्थित सनातनियों को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी गई ,इस दौरान उन्होंने सनातन धर्म के रक्षार्थ समस्त सनातनी भाइयों बहनों को जागृत रहने की बात कही,
जगह जगह स्वागत
सन्तो की अगुवाई में निकाली गई धर्म रैली का नगर के सभी प्रमुख चौक चौराहों में आतिशी स्वागत किया गया, सैकड़ों युवाओं की गर्जना से जय जय श्री राम का उदघोष से नगर चहुँओर गूंजता रहा,
शत प्रतिशत मतदान से होगी धर्म व अधिकार की रक्षा
आयोजनकर्ताओं ने बताया की यह आयोजन धर्म रक्षार्थ आयोजित था साथ ही साथ आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य नगर के आम नागरिकों से शत प्रतिशत मतदान करने बाबत अपील भी करना था,मतदान करना हम सब का मौलिक अधिकार है,आपका अधिकार आपके द्वार के तहत इन युवाओं ने महामाया मन्दिर प्रांगड़ से गांधीनगर भीम चौक ,महामाया चौक होते हुए सिद्धि विनायक मन्दिर परिसर तक बाइक रैली निकालकर आमजनों को मतदान करने और सनातम धर्म की रक्षा करने का सन्देश दिया,
इस अवसर पर नगर के सैकड़ों युवा सहित महंत दिव्यकान्त दास जी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति रही,