रतनपुर =प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी सिद्ध शक्तीपीठ श्वी महामाया देवी मंदीर ट्रस्ट द्वारा अक्षय नवमी पर्व पर आंवला भोज प्रसाद वितरण कराया गया, जिसमे आसपास के हजारों लोगों ने सर्व धर्म समभाव का संदेश देते हुए सस्नेह शामिल होकर आंवला भोज का आनंद उठाया,
विदीत हो कि हर वर्ष मां महामाया मंदीर ट्रस्ट द्वारा आखा (आंवला )नवमी पर पहाणा वाली मां लखनी देवी मंदीर परिसर पर स्थित आंवला गार्डन में भोजन प्रसाद वितरण कराया जाता है, जिसमे आसपास के अनेक गावों के भक्तजन सपरिवार पहुंचकर श्वद्धापूर्वक आंवला पेड के नीचे बैठकर विभिन्न प्रकार के भोजन प्रसादी का आनंद उठाते है ,इसी तारतम्य मे आज मंगलवार को आंवला नवमी पर्व पर मां लखनी देवी मंदीर मे विशेष मुहुर्त मे पूजा पाठ किया गया,
तदोपरान्त आंवला भोज प्रसाद का वितरण मंदीर ट्रस्ट द्वारा कराया गया ,जो बारह बजे से प्रारंभ होकर देर शाम तक चलता रहा ,
हजारों की सख्या में लोग शामिल हुए
महामाया मन्दिर ट्रस्ट के इस गरिमापूर्ण ट्रस्टी सतीश शर्मा ने बताया कि इस आंवला पूजन में आसपास के लगभग बीस गांवों के लोग शामिल होकर सस्नेह पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की,ततपश्चात वे सभी नगर के प्रतिष्टित नागरिकों के संग एक कतार में सस्नेह बैठकर प्रसादी स्वरूप आंवला भोज में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किये
मन्दिर ट्रस्ट द्वारा आंवला भोज प्रसादी उपरांत भोज स्थल पर ही माँ महामाया देवी के श्रृंगारित चुनरी व नारियल प्रसाद सभी लोंगो को निःशुल्क रूप से बांटा गया,
इस गरीमामय कार्यक्रम का सफल आयोजन करने मे महामाया मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सतीष शर्मा,
,मनराखन जायसवाल,सन्तोष शुक्ला, रितेश जुनेजा,शैलेन्द्र जायसवाल,,संतोष शर्मा,भूपचन्द शुक्ला ,किशन तम्बोली,लक्ष्मी कश्यप,शंकर पटेल, सहित नगर के गणमान्य नागरिकों का योगदान रहा,