श्री सिद्ध हनुमान मंदिर की महाआरती में … अधिवक्ता चितरंजय पटेल
अन्नकूट पर्व पर महाआरती में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात …पंडित आनंद दुबे (ऋषभ तीर्थ)
सक्ती- श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में २७ वें मंगलवार को अक्षय नवमी पूजा पर्व पर महाआरती में पंडित भगवती तिवारी के साथ नगर के महिलाएं शामिल होकर इक्यावन दीपों की भव्य महाआरती हनुमान लला को समर्पित की।
महाआरती के इन क्षणों में पुजारी ओमप्रकाश वैष्णव, उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल एवम श्रद्धालुजनों ने समवेत स्वर में हनुमान चालीसा का पाठ किया।
महाआरती के पश्चात श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की तारीफ करते हुए पंडित भगवती तिवारी ने कहा कि आज आवला नवमी की बेला में महाआरती के शामिल में होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है तो वहीं श्री सत्य साईं समिति के अमित शर्मा ने आयोजन को तारीफ ए काबिल कहा।साथ ही श्री सत्य साईं परिवार के महेंद्र प्रधान, मोना और मोनी शीतल ने सुंदर व मनमोहक भजन प्रस्तुत किया जिस पर सभी श्रद्धालुजन झूम उठे उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि महाआरती का अनवरत आयोजन श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार का अनुकरणीय प्रयास है।
आज का महाआरती व पूजन पुजारी ओम वैष्णव ने कराया तो वहीं आयोजन का सफल संचालन कोंडके मौर्य ने किया तथा इन पलों की फोटोग्राफी अमित तंबोली ने किया।
आज का सिंदुर श्रृंगार रजनीश पांडेय प्रथम हॉस्पिटल बिलासपुर, अविनाश ठाकुर व भोग प्रसाद वीरेंद्र देवांगन तथा भोग प्रसाद मनीष राठौर (रानीसागर) के द्वारा जन्म दिवस के उपलक्ष्य में अर्पित की गई।
इन पलों में प्रथम गर्ग और काजल बिटिया का जन्म दिवस मनाया गया तथा श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की ओर से उन्हें बधाई हनुमान जी फोटो जन्म दिवस भेंट स्वरूप प्रदान किया गया।
गौर तलब है कि कृष्ण कुमार तिवारी ने श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार का वेब साइट hamarehanuman.in बनाया है जिसके लिंक पर जाकर लोग इसकी बेहतर जानकारी ले सकते हैं।