मुख्यमंत्री शिक्षा दूत से सम्मानित शा उन्नयन प्रा शाला बस स्टैण्ड तिलई के सहायक शिक्षक कमल रत्नाकर का संकुल स्तरीय सम्मान तिलई संकुल मे किया गया इस अवसर पर तिलई संकुल समन्वयक जीवन लाल यादव ने कहा की कमल रत्नाकर को पुरस्कार मिलने से संकुल केन्द्र तिलई स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है संकुल केन्द्र के सभी शिक्षको को शिक्षा के क्षेत्र मे नित नवीन नवाचार करते हुए हमेशा संस्था व संकुल के नाम को आगे बढाने का प्रयास करना चाहिए किलई प्राचार्य केके राठौर ने भी इस उपलब्धि को संकुल के लिए गौरव शाली उपलब्धि बतलाया इस मौके पर साकेत पाण्डे रामकृष्ण कौशिक संजय थवाईत जीवन लाल कौशिक पद्मा मिश्रा हेमसिंह राज सहित शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे